देहरादून के मशहूर यूट्यूबर की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

देहरादून के रहने वाले मशहूर यूट्यूबर की बुधवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा सुबह करीब दस बजे यमुना एक्सप्रेस-वे के प्वाइंट 46 के पास हुआ। उसकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।वह साथियों के साथ यमुना एक्सप्रेस-वे पर बाइक राइडिंग करते हुए दिल्ली जा रहे थे। बाइक  के नंबर के जरिये पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस से संपर्क कर मृतक के परिवार वालों को खबर देने के  साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

देहरादून के 22 वर्षीय चर्चित यूट्यूबर अगस्त्य चौहान की बुधवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। अगस्त्य बाइक राइडर के साथ ही यूट्यूबर थे। बाइक ने ही उसे युवाओं के बीच अच्छी खासी शोहरत दिलाई थी। इसी बाइक से वे काफी स्टंट करते थे।

उत्तराखंड के कनाट प्लेस देहरादून निवासी निवासी 22 वर्षीय अगस्त्य चौहान पुत्र जितेंद्र  चौहान बाइक राइडर के साथ ही यूट्यूबर थे। यू ट्यूबरों की मीटिंग में शामिल होने के लिए देहरादून से दिल्ली आए थे।डिवाइडर से टक्कर लगते ही उनका हेलमेट सिर से निकल गया और सड़क पर सिर टकराने से चेहरा क्षत-विक्षत हो गया। इससे मौके पर ही अगस्त्य की मौत हो गई। बताते हैं कि उनके साथी  बाइक राइडिंग करते हुए आगे निकल चुके थे।

अगस्त्य के पिता जितेंद्र चौहान पहलवान हैं। पहलवानी में कई मेडल जीत चुके हैं। उन्होंने  बताया कि बेटी को विदेश भेजने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट जा रहे थे, तभी रास्ते में बेटे के  साथ अनहोनी की सूचना मिली। अगस्त्य की मौत की खबर से माता-पिता के साथ ही उसकी  बहन का रोकर बुरा हाल था।

शोहरत की बुलंदी पर पहुंचे फेमस युटयुबर की मौत की वजहरफ्तार का शौक

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के चर्चित यूट्यूबर अगस्त्य चौहान ने जिस बाइक से सुपर-डुपर प्रसिद्धि हासिल की, उसी बाइक की रफ्तार ने उनकी जान ले ली। अपने इस खतरनाक शौक को पूरा करने के लिए अगस्त्य चौहान ने जो रास्ता चुना था, वह उनके परिवारजनों पर पहाड़ बनकर टूट पड़ा है। देहरादून सहित देशभर में अगस्त्य चौहान की मौत से शोक की लहर है। वहीं बाइक स्टंट करने वाले युवाओं के लिए एक सबक भी है कि इतनी ज्यादा रप्तार हमेशा नेम-फेम ही नहीं बल्कि जानलेवा भी साबित हो सकती है। वहीं देहरादून के ड्रैगर z 900 यूट्यूब चैनल दावा किया है कि अगस्त्य की मौत एक हिट एंड रन केस है।

देहरादून में अगस्त्य चौहान एक जाना पहचाना नाम है। महंगी बाइक से स्टंट करने और यूट्यूब में स्टंट की वीडियो शूट कर प्रसिद्धि करने पाने वाले इस युवा यूट्यूबर की मौत से लोग गहरे सदमे में हैं। अगस्त्य चौहान की दर्दनाक मौत के बारे में जिसने भी सुना वह हैरत में पड़ गया। दिल्ली जाते समय वीडियो शूट करने के लिए अगस्त्य 300 किलोमीटर की रफ्तार से यमुना एक्सप्रेसवे पर कावासाकी निंजा बाइक चला रहे थे। इस दौरान बनाई वीडियो में वे कहते सुनाई दे रहे हैं कि 300 की स्पीड में उन्होंने कभी बाइक नहीं चलाई है, लेकिन आज चलाएंगे। इसी दौरान अगस्त्य चौहान के साथ हादसा हो गया और उनकी मौत हो गई। अगस्त्य चौहान के साथ हुए इस हादसे से उनके फैंस और साथ में स्टंट करने वाले, यूट्यूबर भी हैरान और सदमे में हैं।

अगस्त्य से जुड़ा हिट एंड रन केस

देहरादून से ड्रैगर z 900 यूट्यूब चैनल के जरिए अगस्त्य की मौत पर यूट्यूबर ने दुख व्यक्त किया है। यूट्यूबर का कहना है कि अगस्त्य की जान की स्टंट या वीडियो शूट की वजह से नहीं गई, बल्कि यह हिट एंड रन का केस है। अगस्त्य की बाइक को ट्रक ने टक्कर मारी, जिसकी वजह से वह डिवाइडर से टकरा गया और उनकी मौत हो गई। ड्रैगर z 900 की इस वीडियो के वायरल होने के बाद अगस्त्य चौहान के तमाम फैंस ने उनकी मौत पर दुख जताया है। उनके फैंस ने ‘लीजेंड्स नेवर डाई, मिस यू प्रो राइडर 1000’ कमेंट कर अगस्त्य को श्रद्धांजलि दी है। अगस्त्य की मौत से जहां परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं उनके चाहने वाले भी गमजदा हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page