जिले में पानी की उपलब्धता के लिए केंद्र की मदद से बनेंगे 88 अमृत सरोवर – खान मंत्रालय

उत्तराखंड के नैनीताल में आज केंद्र सरकार के खान मंत्रालय की पहल पर ‘कैच दा रेन’ अमृत सरोवर योजना के तहत जिले के संबंधित अधिकारियों की बैठक ली । संयुक्त सचिव ने बताया कि जिले के लिए 88 सरोवरों को स्वीकृति दी गई है ।
नैनीताल क्लब में आज जिले के वन और सभी संबंधित अधिकारियों के साथ केंद्र सरकार के खान मंत्रालय में संयुक्त सचिव उपेंद्र चंद जोशी ने बैठक करी । बैठक में वर्ष 2019 की केंद्र की अमृत सरोवर योजना को कोविड काल के दो वर्षों के बाद, दोबारा शुरू करने के लिए पहल की गई ।
संयुक्त सचिव ने बताया कि हम बरसाती पानी को एकत्रित कर रहे हैं इससे क्षेत्रवासियों को वर्षभर पानी मिलता रहेगा । बताया कि जिले में अब 88 अमृत सरोवर बनाए जाएंगे जिसमे काम भी शुरू कर लिया गया है । विभाग ने तय किया है कि 15 अगस्त तय तीस प्रतिशत काम पूरा कर लिया जाएगा जबकि वर्ष के अंत तक अमृत सरोवर प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया जाएगा । उन्होंने ये भी कहा कि जलसंरक्षण के ज़हेतर में आने वाले एक दो वर्षों में परिणाम दिखने लगेंगे । वाटर बॉडी को बनाने के लिए 8 से 10 लाख रुपये की लागत आएगी । संयुक्त सचिव ने जिले स्तर के अधिकारियों के साथ नैनीताल में किलवारी में बनी वॉटरबॉडी और पक्षी अभयारण्य देखा ।
बाईट :- उपेंद्र चंद जोशी, संयुक्त सचिव, खान मंत्रालय ।
वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




हाईकोर्ट का बड़ा फैसला_आउटसोर्स कर्मचारियों की 2,000 नौकरियां बचीं..
ठेकेदारी खत्म – पॉलीहाउस का पैसा अब सीधे किसानों के खाते में..
मुख्यमंत्री धामी कल नैनीताल दौरे पर_ये रहेगा शेड्यूल..
हल्द्वानी में ऑटो- ई-रिक्शा चालकों पर सख़्ती_परिवहन विभाग ने कसे नियम
टॉर्चर केस – पूर्व SSP आईपीएस लोकेश्वर दोषी करार, कार्यवाही के निर्देश..