जिले में पानी की उपलब्धता के लिए केंद्र की मदद से बनेंगे 88 अमृत सरोवर – खान मंत्रालय

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के नैनीताल में आज केंद्र सरकार के खान मंत्रालय की पहल पर ‘कैच दा रेन’ अमृत सरोवर योजना के तहत जिले के संबंधित अधिकारियों की बैठक ली । संयुक्त सचिव ने बताया कि जिले के लिए 88 सरोवरों को स्वीकृति दी गई है ।


नैनीताल क्लब में आज जिले के वन और सभी संबंधित अधिकारियों के साथ केंद्र सरकार के खान मंत्रालय में संयुक्त सचिव उपेंद्र चंद जोशी ने बैठक करी । बैठक में वर्ष 2019 की केंद्र की अमृत सरोवर योजना को कोविड काल के दो वर्षों के बाद, दोबारा शुरू करने के लिए पहल की गई ।


संयुक्त सचिव ने बताया कि हम बरसाती पानी को एकत्रित कर रहे हैं इससे क्षेत्रवासियों को वर्षभर पानी मिलता रहेगा । बताया कि जिले में अब 88 अमृत सरोवर बनाए जाएंगे जिसमे काम भी शुरू कर लिया गया है । विभाग ने तय किया है कि 15 अगस्त तय तीस प्रतिशत काम पूरा कर लिया जाएगा जबकि वर्ष के अंत तक अमृत सरोवर प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया जाएगा । उन्होंने ये भी कहा कि जलसंरक्षण के ज़हेतर में आने वाले एक दो वर्षों में परिणाम दिखने लगेंगे । वाटर बॉडी को बनाने के लिए 8 से 10 लाख रुपये की लागत आएगी । संयुक्त सचिव ने जिले स्तर के अधिकारियों के साथ नैनीताल में किलवारी में बनी वॉटरबॉडी और पक्षी अभयारण्य देखा ।

बाईट :- उपेंद्र चंद जोशी, संयुक्त सचिव, खान मंत्रालय ।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page