7 राज्यों की पुलिस पड़ी थी पीछे, उत्तराखण्ड पुलिस ने चादर गैंग के 3 आरोपियों को किया गिराफ्तार ..

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर रूद्रपुर (GKM न्यूज़ विकास वर्मा ) ऊधमसिंहनगर पुलिस ने चादर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके पीछे 7 राज्यो की पुलिस लगी हुई थी। दीपावली से ठीक तीन दिन पहले रूद्रपुर की मेन बाजार स्थित मोबाइल के शोरूम में हुई 40 लाख के मोबाइलों के चोरी के मामले में पुलिस को एक माह बाद सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चोरी के मामले में तीन आरोपियों को चोरी के 20 मोबाइलों के साथ गिरफ्तार किया है। तीनो आरोपियों को गुड़गांव हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस पूछताछ मे बताया कि रूद्रपुर में मोबाइल शोरूम में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जिसमे 9 लोगो द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था। उनके द्वारा चोरी के मोबाइल को नेपाल में खपाया जाता है। पुलिस के मुताबिक चोरी के बाद खुलासे के लिए 6 टीम गठित की गई थी। जिसमे से एक टीम अभी भी फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही है। पुलिस के मुताबिक चादर गैंग अब तक 7 राज्यो में इस तरह की चोरियों को अंजाम दे चूके है। सभी राज्यो की पुलिस इन आरोपियों की तलाश में जुटी है। एएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि यह गैंग के सदस्य मूलरूप से घोड़ासहन जिला चम्पारन बिहार के रहने वाले है। एक गिरोह में 7 से 10 सदस्य शामिल रहते है। इस गैंग द्वारा महंगे मोबाइल शोरूम.

महंगी घड़ियों के शोरूम, कैमरे ओर ज्वेलरी की शॉप को निशाना बना चूका है। गैंग को समीर उर्फ चेलुवा, सलमान उर्फ बेलुवा ओर रियाज चलाते है। तीनो ही चोरी करने से पहले गैंग के सदस्यों को 6 दिन की ट्रेनिग भी देते थे। जिसमें पुलिस की पहचान किस तरह से की जाए इसके बारे में बारीकी से बताया जाता था। इसके साथ ही भाषा को कोर्ड वर्ड में इस्तेमाल किया जाता था। पुलिस को मास्टर जी, पुलिस के वाहन को चक्का, मोबाइल शॉप के अंदर घुसने वाले सख्स को प्लेयर, जिस दुकान में वारदात को अंजाम दिया जाना है उसे मेला का कोड दिया जाता है। इसके साथ ही मोबाइल को घण्टी, लेपटॉप को किताब, घड़ी को बीट चोरी के माल को ले जाने वाले सख्स को गधा कह कर पुकारते है। पकड़े गए गैंग के सदस्य में मुन्ना देवान, मो.टिमना, लालबाबू तीनो ही गोसाई घोड़ासहन बिहार के रहने वाले है। जबकि गैंग का सरगना समीर, सलमान, रियाज सहित 6 आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम लगातार दबिश दे रही है।

बयान- देवेंद्र पींचा — एएसपी, ऊधमसिंहनगर

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page