यहां भयंकर आग की चपेट में ख़ाक हुए मज़दूरों के 45 आशियाने(video)
उत्तराखंड : राजधानी देहरादून के विकासनगर भाऊवाला में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले मजदूरों की झोपड़ियों में लगी आग, 45 झोपड़ियां देखते ही देखते राख़ के ढेर में तब्दील हो गईं।
बताते चलें मंगलवार को भाऊवाला में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले मजदूरों की पैंतालीस झोपड़ियां आग में जलकर राख हो गयी। मजदूरों का जरूरी सामान कपड़े, बर्तन, बिस्तर, राशन आदि सबकुछ जलकर राख हो गया घटना से एक झटके में ही मजदूर और उनके परिवार के लोग खुले आसमान के नीचे आ गये सेलाकुई से दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुँची और आग को बुझाया गया लेकिन तब तक मजदूरों की झोपड़ियां राख हो चुकी थी दरअसल भाऊवाला में पंचायत की जमीन पर खनन व अन्य मजदूरी कार्य करने वाले मजदूरों की करीब पैंतालीस झोपड़ियां यहां बनी थीं जिनमें मजदूर अपने परिवारों के साथ रह रहे थे।
दोपहर में मजदूरों की एक झोपड़ी में अचानक आग लग गयी जिसके बाद कुछ मिनटों में आसपास की सभी झोपड़ियां आग की चपेट में आ गयी। करीब पैंतालीस मजदूरों की ये झोपड़ियां रहने के लिए बनाई थीं। आग एकाएक तेजी से फैल गयी और मजदूरों की सभी झोपड़ियां राख हो गयी। स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जिसने कुछ ही देर में कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक झोपड़ियां और उनमें रखा सारा सामान जलकर आग में खाक हो गया।
इससे मजदूरों के सामने खाने पीने और रहने का संकट खड़ा हो गया है। सभी मजदूर खुले आसमान के नीचे आ गये हैं और उनके सामने रोटी का संकट पैदा हो गया बहरहाल स्थानीय विधायक व प्रशासन द्वारा मजदूरों के लिये फोरी राहत की व्यवस्था की जा रही है कुछ स्थानीय लोगों ने मदद के लिये हाथ बढ़ाये हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]