312 दल 4 ब्लॉक,कल गांव की सरकार का चुनाव_कंट्रोल रूम तैयार..

ख़बर शेयर करें

पंचायत चुनाव – कल गांव की सरकार चुनी जाएगी। यानी मतदान का पहला दौर। नैनीताल जिले में निर्वाचन2 प्रक्रिया को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं। जनपद नैनीताल में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के प्रथम चरण का मतदान 24 जुलाई कल गुरुवार को संपन्न होगा जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। जिले के चार विकासखंड रामगढ़, धारी, बेतालघाट एवं ओखलकांडा में कुल 312 मतदान दल अपने-अपने गंतव्यों पर पहुँच चुके हैं।

डीएम ने खुद संभाली कमान

जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना ने मतदान से पूर्व की तैयारियों का स्वयं निरीक्षण किया।
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्वाचन की पारदर्शिता, निष्पक्षता और शांतिपूर्ण संचालन सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं।

“कंट्रोल रूम से हर सूचना पर तत्काल प्रतिक्रिया होगी। राज्य निर्वाचन आयोग के सभी दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन सुनिश्चित किया जाए।” – जिलाधिकारी वंदना

मंगलवार को दो विकासखंडों से कुल 36 मतदान दलों को रवाना किया गया, जिनमें ओखलकांडा की 33 तथा बेतालघाट की 3 पार्टियां शामिल थीं। बुधवार को शेष चारों विकासखंडों की 276 मतदान पार्टियां मतदान सामग्री एवं मतपेटियों के साथ अपने निर्धारित मतदान केंद्रों के लिए रवाना गईं।

मतदान प्रक्रिया
मतदान गुरुवार को प्रातः 8:00 बजे प्रारंभ होकर अपराह्न 5:00 बजे तक चलेगा। निर्धारित समय तक मतदान केंद्र के भीतर पंक्ति में खड़े मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

कंट्रोल रूम से सतत निगरानी
जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना ने मतदान से पूर्व तैयारियों का जायजा लेते हुए सभी कार्मिकों को निर्वाचन को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पूरी प्रक्रिया सुनिश्चित की जाए। साथ ही, कंट्रोल रूम में मतदान से संबंधित प्रत्येक सूचना को अद्यतन रखते हुए आवश्यकतानुसार तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।

प्रशासनिक व्यवस्था
शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित मतदान सुनिश्चित करने हेतु विकासखंड ओखलकांडा में 6 जोनल एवं 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट, धारी में 2 जोनल एवं 6 सेक्टर मजिस्ट्रेट, बेतालघाट में 3 जोनल एवं 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा रामगढ़ में 3 जोनल एवं 5 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *