स्कूल की झाड़ियों से 161 जिलेटिन छड़ें बरामद, बीडीएस ने संभाली कमान..

अल्मोड़ा ज़िले के सल्ट क्षेत्र में स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर से 161 जिलेटिन की छड़ें मिलने ने प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों को हिला दिया है। विस्फोटक सामग्री का खुलासा तब हुआ जब विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य सुभाष सिंह को झाड़ियों में संदिग्ध पैकेट दिखाई दिए। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही अपर उपनिरीक्षक दीवान Ajun बिष्ट और लोमेश कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्कूल परिसर को घेराबंदी में ले लिया। इसके बाद ऊधमसिंह नगर व नैनीताल जिलों की बम निरोधक टीम (BDS) और डॉग स्क्वाड भी मौके पर पहुंच गई। डॉग ‘मौली’ और ‘रैम्बो’की मदद से चलाए गए सघन तलाशी अभियान में दो अलग-अलग स्थानों से जिलेटिन के पैकेट बरामद हुए। कुल 161 पैकेट, सुरक्षित तरीके से एकत्र कर सील पैक किए गए।
पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी, ई-साक्ष्य ऐप के माध्यम से की गई और मौके पर ही बरामदगी की फर्द तैयार की गई। पुलिस ने मामला गंभीर मानते हुए धारा 4(क) विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 और 288 बीएनएस के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।
सबसे बड़ा सवाल यही है कि विस्फोटक सामग्री स्कूल परिसर तक कैसे पहुंची, और किसने किस उद्देश्य से इसे यहां छिपाया था? पुलिस इसे एक बड़ी सुरक्षा चूक मान रही है और मामले की गहराई से जांच कर रही है।
एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा ने कहा –
“स्कूल परिसर की झाड़ियों में विस्फोटक मिला है। किसने रखा, इसकी जांच जारी है। जल्द खुलासा किया जाएगा।”


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




हल्द्वानी में जाली प्रमाणपत्र का बड़ा नेटवर्क पकड़ा गया, सारे रिकॉर्ड सीज..
स्कूल की झाड़ियों से 161 जिलेटिन छड़ें बरामद, बीडीएस ने संभाली कमान..
उत्तराखंड : दो अफसर तत्काल सस्पेंड,गलत रिपोर्ट भेजी-काम नहीं किया..
Watch – देखिए दिनदहाड़े चोर की हिम्मत, दुकान के अंदर से मोबाइल साफ कर दिया..
बिना डॉक्टर अल्ट्रासाउंड ? सत्यम डायग्नोस्टिक सेंटर की करतूत पकड़ी गई..haldwani