उत्तराखंड : भाजपा के पूर्व MLA चैंपियन को जेल भेजने के आदेश..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद से बड़ी खबर आ रही है। खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय में फायरिंग और तोड़फोड़ के मामले में गिरफ्तार किए गए भाजपा के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन को आज 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हरिद्वार जेल भेज दिया गया है। हरिद्वार की सीजीएम कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश दिए हैं। पुलिस कस्टडी में कोर्ट से उनको जेल भेजा गया है। जहां अगले सुनवाई तक उनको जेल में ही रहना होगा।

कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के वकील की ओर से पेश की गई जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। पुलिस ने इस दौरान शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया हुआ है।

उत्तराखंड के खानपुर फायरिंग मामले में नया मोड़ सामने आया है। लंढौरा के राजा और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को जेल भेज दिया गया, जबकि खानपुर विधायक उमेश कुमार को जमानत मिल गई।

उमेश कुमार की जमानत पर सुनवाई के दौरान प्रणव सिंह चैंपियन के वकील ने अदालत से कहा कि पुलिस ने विधायक के खिलाफ सही से कार्रवाई नहीं की और जमानती धाराएं लगाईं।

हरिद्वार की अदालत ने कुंवर प्रवण सिंह चैंपियन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें हरिद्वार जेल भेज दिया गया।

वही दूसरी ओर कोर्ट ने खानपुर के विधायक उमेश कुमार को राहत देते हुए जमानत दे दी। उन्हें 40-30 हजार के दो जमानती मुचलके पर बेल मिली। इस दौरान प्रवण चैंपियन के वकील ने पुलिस द्वारा उमेश कुमार पर की गई कार्रवाई पर सवाल उठाए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page