12 सैकंड में स्कूली बच्चे ने लाल स्कूटी पर हाथ किया साफ, देखे वीडियो।

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी, (GKM news) शहर की सबसे vip रोड़, यानी नैनिताल रोड़, स्थान तिकोनिया चौराहा, वक्त,10:42 तारिख 24.09.19 शो रूम स्वामी अपनी स्कूटी को रोड़ साइड खड़ी कर अपने प्रतिष्ठान में चले जाते है, और कुछ देर बाद जब बाहर आते है तो उनकी स्कूटी मौके से गायब मिलती है।फौरन cctv  चैक किये जाते है इस उम्मीद के साथ कि शातिर चोर जरूर दिख जाएगा, और चोर दिखता भी है, लेकिन उस चोर को देख कर लोग चौक जाते है, क्योंकि चोर कोई शातिर नही बल्कि एक मासूम सा बच्चा जिसके कंधे पर स्कूल बैग है, वो महज 12 सेकेंड में स्कूटी लेकर रफू चक्कर हो जाता है।जिसका नम्बरUk04 N3085 है।मसला एक स्कूटी के चोरी का नही, मसला भटकते बचपन को संभालने का है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page