ज़ालिम ठेकेदार, बेपरवाह थानेदार, अब उच्च अधिकारी से लगाई गुहार, मिलेगा इंसाफ ?

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर (GKM news, vikas kumar)
पेड़ ना काटने पर मजदूर का पैर काटा।

एंकर- ऊधमसिंहनगर के पुलभट्टा थाना क्षेत्र के शहदौरा निवासी एक युवक द्वारा पड़ोस के ही रहने वाले ठेकेदार पर जान से मारने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। किच्छा के पुलभट्टा थाना क्षेत्र में अवैध रूप से पेड़ ना काटने को लेकर ठेकेदार द्वारा मज़दूर के साथ मारपीट व धारदार हथियार से हमला कर घायल करने का आरोप लगाया है। पीड़ित युवक ने एएसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए। आरोपी ठेकेदार पर जान से मारने का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस अधिकारी द्वारा सम्बन्धित थाने को जाच कर कार्यवाही के निर्देश दिए है। 

वीओ- किच्छा के पुलभट्टा थाना क्षेत्र के शहदौरा निवासी सत्तार अहमद ने शहदौरा के ही रहने वाले ठेकेदार तहसील खा पर धारदार हथियार से हमला कर जान से मारने का आरोप लगाया है। जिसकी शिकायत उसके द्वारा पूलभट्टा थाने में की गई लेकिन उसकी एक न सुनी जिसके बाद आज वह अपने परिजनों के साथ रुद्रपुर स्थित एसएसपी कार्यालय पहुंचा जहा पर उसने एएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। घटना 24 जुलाई की है आरोप है कि जब वह पड़ोस के ठेकेदार के साथ लकड़ी काटने के लिए अपने भाई के साथ जगल गया हुआ था। इस बीच ठेकेदार द्वारा मजदूर से अवैध रूप से सेमल व आम के पेड़ों को काटने के लिए कहा लेकिन सत्तार अहमद व उसके भाई ने सेमल व आम का पेड़ काटने से मना कर दिया। इस बात को लेकर ठेकेदार और मजदूर के बीच कहासुनी हो गयी जैसे ही मज़दूर काम छोड़ कर घर को आने लगा तो ठेकेदार द्वारा पहले तो उसकी खूब जमकर पिटाई की बाद में पाठल से उसके पैर में हमला कर दिया। जिससे उसके पैर में गम्भीर चोट आ गयी बीच बचाव करने गए उसके भाई अबरार अहमद को भी चोट आई है। जैसे तैसे दोनों भाई भाग कर अस्पताल पहुच जहा पर उनका इलाज किया गया। इस दौरान सत्तार अहमद के पैर में कई टाके लगाए गए है। वहीं पीड़ित के परिजन ने बताया कि ठेकेदार द्वारा अवैध रूप से पेड़ों को काटने को कह रहा था। जिसका विरोध पीडित द्वारा किया गया । जिसके बाद ठेकेदार द्वारा तेज़ धारदार हथियार से उसपर हमला कर दिया जिस कारण उसके पैर में गम्भीर चोट आ गयी। पीड़ित जैसे तैसे जंगल से बाहर निकल कर गन्ने के खेत तक पहुचा जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया था ।
बाइट – पीड़ित के परिजन
वही एएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलभट्टा एसओ को जांच के आदेश दे दिए गए है। मामले में सत्यता पाने पर कार्यवाही के निर्देश दिए है।  बाइट- देवेंद्र पींचा — एएसपी, ऊधमसिंहनगर

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page