हाई–कोर्ट के आदेश पर शहर-भर से हटाया गया अतिक्रमण, दी थी 5 दिन की मोहलत….

ख़बर शेयर करें

उधम सिंह नगर खटीमा (GKM न्यूज़ ) उधम सिंह नगर जनपद की सितारगंज तहसील में हाईकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को अमलीजामा पहनाने में जुटा स्थानीय प्रशासन। व्यापारियों के विरोध के बाद व्यापारियों को स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए पांच दिन की मोहलत दी। पांच दिन की मोहलत समाप्त होने के बाद प्रशासन शुरू करेगा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई।

उधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज में हाईकोर्ट के आदेश पर नगरीय क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया जाना है। जिसको लेकर व्यापारी कुमाऊं कमिश्नर से मिले थे जिसके बाद वहां क्वेश्चन ने स्थानीय प्रशासन को हाई कोर्ट का आदेश सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं साथ ही व्यापारियों को भी सहमति को हटाने के लिए 5 दिन का समय दिया था। वही नवनियुक्त सितारगंज के एसडीएम गौरव सिंघल ने बताया की 4 दिसंबर को हाईकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाया जाना था।

जो अब नो दिसंबर से हटाना शुरू किया जाएगा। व्यापारियों को सहमति बचाने के लिए 5 दिन की मोहलत दी गई थी। नो दिसंबर से उनकी अगुवाई में पीडब्ल्यूडी विभाग- नगर पालिका व पुलिस मिलकर शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाएंगे।

बयान – गौरव सिंघल- एसडीएम सितारगंज

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page