हाईवे पर हाथी :देखे कैसे जान बचाकर भागे लोग, कार को भी पहुंचाया नुकसान

ख़बर शेयर करें

नैनीताल रामनगर कॉर्बेट (GKM news ) कार्बेट पार्क से सटे गांवो में आये दिन हाथी के आतंक की घटनाये सामने आती रहती है. जंगली हाथियों का आबादी में आना लगातार तेज़ होता जा रहा है. हाल ही में जंगली हाथी एक गांव में आ कर किसानो की फसलों को नुकसान पहुंचाया था. हाथिओं के साथ और कई जानवर भी आबादी की और आ रहे यही. अब  कैर्बेट से सटे मोहान में हाथी  के उतपात की खबर सामने आई है. हाथी ने आज सुबह फिर तांडव मचाया है. यह हाथी यहां एनएच 121 में आ गया. जिसके चलते इस मार्ग में चल रहे लोगो की सांसे थमी रही.  कुछ लोग तो अपने वाहन छोड़ इससे दूर भागते नज़र आये. इस हाथी ने यहां एक कार को भी नुकसान पहुंचाया है. इसके चलते यहां बहुत देर तक यहां जाम लगा रहा, लेकिन जंगली जानवरो का आबादी की और आना इसका ज़िम्मदेदार कौन है. आबादी लगातार बढ़ रही है जंगल काम हो रहा है जानवर भटक कर आबादी की तरफ आ रहे है

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page