हल्द्वानी में रुके जमातियों की हुई जांच पड़ताल , सभी स्वस्थ,पड़े पूरी खबर। 

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी {GKM news } दिल्ली निजामुद्दीन में  देश विदेश से आय जमातियों  में कोरोना का अंदेशा होने से जहा पुरे देश में हड़कंप सा मच गया है ,साथ ही आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चूका है। पहले हम अपने व्यूवर्स को बताते है की निजामुद्दीन मरकज से जमाते किस तरह से काम करती है ,
पुरे विश्व में जमात के मूवमेंट की जिम्मेदारी दिल्ली मरकज से ही होती है।  जमात का मुख्य काम पुरे विश्व में इस्लाम मजहब का प्रचार करने के साथ ही आपसी भाई चारे पर जोर देने पर होता है , साथ ही जमात में शामिल लोग 40 दिन तक अपने घर , कारोबार से दूर अल्लाह {प्रभु} की इबादत में लीन रहते है , अगर परिवार में कोई परेशानी भी आ जाए तो जमाती  40 दिन से पहले अपने घरो को नहीं जाते है , इनके मूवमेंट भी दिल्ली से तय होते है , इन्हे जिस शहर में भेजा जाता है , तो उस शहर के जिम्मेदार जो तब्लीगी जमात से जुड़े होते है , उनके रहने खाने का इन्त्जजाम करते है, और जब इनके 40  दिन पुरे हो जाते है तो पहले वो दिल्ली मरकज निजामुद्दीन में जाते है ,  वो अपनी 40 दिन की पूरी जानकारी मर्कज़ में नोट कराते  है। और फिर अपने अपने घरो शहर के लिए वापसी क्र लेते , कोई भी मुस्लिम जिसे जमात के कार्य में दिलचस्पी होती है वो अपने इलाके की मस्जिद में अपना नाम लिखा देते है, जिसे जमात से ताल्लुक रखने वाले लोग अल्लाह की राह में जाना कहते है, 
आज जब निजामुद्दीन मरकज़ की खबरे आणि शुरू हुई, तो हल्द्वानी तब्लीगी जमात का कार्य देखने वाले हाजी राशिद  ने लोकल प्रशासनं को ३० दिन से हल्द्वानी में रह रहे जमात के लोगो की जानकारी दी, इस वक्त हल्द्वानी में जमात के दिल्ली से 11   अमरोहा से १०, और उड़ीसा से 10  पति  पत्नी  के जोड़े आए हुए है, जो लाल मस्जिद , उस्माने गनी ,और मस्जिद हमजा में रुके है,में रुके हुए है ,
lio  और प्रशासनं की पूरी टीम को जानकारी मिलते ही  स्वस्थ विभाग का अमला पुरे  दल के साथ वह पहुंच गया।  राहत देने वाली पहली बात यह रही की यह सभी लोग 30 दिन पहले से ही यह आए हुए है, यानि कोरोना फैलने से पहले , साथ ही जांच में सभी जमाती स्वस्थ पाए गए, फिर भी एहतियात के तौर पर सभी जमातियों पर प्रसाशन नजर बनाए हुए है।  

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page