सूचना निदेशालय बेलगाम, पत्रकारों के अधिकार न मिलने के विरोध में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी।
देहरादून (GKM news वरिष्ठ संवाददाता ) श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी, सूचना निदेशालय की लेटलतीफी के कारण पत्रकारों को हो रही परेशानी को देखते हुए लिखी चिट्ठी, पत्र का मजमून यह है कि मुख्यमंत्री महोदय आपको संज्ञान में लाना चाहता हूं कि प्रदेश के राज्य स्तरीय व ज़िला स्तरीय माननीय प्राप्त पत्रकारों के मान्यता कार्डो का नवीनीकरण 31 दिसम्बर तक कर दिया जा रहा है.
परन्तु कुछ वर्षों से इसकी तिथी को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया जाता है.जिसका शासन आदेश जारी किया जाता है.जिससे पत्रकारों को मिलने वाली सुविधाऐं बरकारार रहती हैं.
बड़े खेद के साथ आपको अवगत कराना पड़ रहा है कि सूचना निदेशालय की मनमानी के चलते.आज दिनांक तक प्रदेश भर के पत्रकारों के मान्यता कार्डो का नवीनीकरण नही किया गया है. जिसके कारण पत्रकारों को बस यात्रा के दौरान बदसलूखी का शिकार होना पड़ रहा है. कार्डो का नवीनीकरण न होने के कारण बस चालक पत्रकाों को बस से नीचे उतार रहे हैं. इतना ही नही पत्रकारों को राजकीय अतिथि ग्रहों में ठहरने भी नहीं दिया जा रहा है..
जो चिंता का विषय हैं. आप प्रदेश के मुख्यमन्त्री के साथ, प्रदेश के सूचना मन्त्री भी हैं..इसी कारण पत्रकारों की परेशानी से आपको अवगत कराया पड़ रहा है..अपेक्षा है कि प्रदेश भर में सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकारों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए..तत्काल सूचना निदेशालय को निर्देश जारी करने की कृपा करें..ताकि पत्रकारों को असुविधा का सामना करना न पड़े..साथ ही इस प्रकरण में दोषी अधिकारी के विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही करने के निर्देश जारी करने की कृपा करे ….
आपके सहयोग के आभारी रहेंगें.
प्रीतिलिपी सूचनार्थ1-प्रमुख सचिव मुख्यमन्त्री, उत्तराखण्ड सरकार 2-मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन3-सचिव सूचना,उत्तराखण्ड शासन4-महानिदेशक सूचना एंव लोक सम्पर्क विभाग उत्तराखण्ड, देहरादून
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]