सूचना अधिकार से हुआ खुलासा, वार्ड नंबर 24 के लगभग चार-सौ लोगों के नाम मतदाता सूची से गायब, लापरवाह कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई….देखें क्या है मामला..
हल्द्वानी (GKMnews) निर्वाचन सूची से सैकड़ो लोगों के नाम गायब होने के मामले में वार्ड नंबर 24 निवासी आरटीआई कार्यकर्ता सैफअली सिद्दीकी ने सूचना अधिकार के तहत राज्य निर्वाचन आयोग से जानकारी मांगी थी.
जानकारी के अनुसार सैफअली सिद्दीकी के पूरे परिवार के साथ साथ लगभग क्षेत्र के 400 लोगों का नाम वोटर लिस्ट में नही है जिस पर राज्य सूचना आयोग ने नगर के वार्ड नंबर 24 क्षेत्र के सैकड़ो मतदाताओ का मतदाता सूची से नाम कटने की शिकायत को गम्भीरता से लिया है। मामले में आयोग ने मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल और नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी को लापरवाह कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।.
वार्ड नंबर 24 निवासी आरटीआई कार्यकर्ता सैफ अली सिद्दीकी ने सूचना अधिकार के तहत राज्य निर्वाचन आयोग से जानकारी मांगी कि उनका और उनके पूरे परिवार का नाम वोटर लिस्ट में नही है। इसके अलावा क्षेत्र के लगभग 400 लोगों के नाम भी सूची से गायब है।
उन्होंने निर्वाचन सूची सर्वेक्षण में लगे कर्मचारियों और अधिकारियों के नाम स्पष्ट करने की भी जानकारी मांगी। राज्य सूचना आयोग में दूसरी बार अपील करने के बाद आयोग ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए सीडीओ नैनीताल और सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सूचना आयोग के फैसले के बाद निर्वाचन सर्वेक्षण में लगे कर्मचारियों अधिकारियों में खलबली मची हुई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM.News (EDITOR) UTTRAKHAND