गरीबो के जन औषधि केंद्र बने महज शो पीस। बजट के अभाव से पी एम् की योजना हुई बेदम। 

ख़बर शेयर करें

नैनीताल हल्द्वानी (GKM न्यूज़ सुलेमान खांन ) हल्द्वानी में सोवन सिंह जीना बेस अस्पताल, सुशीला तिवारी अस्पताल और महिला अस्पताल में खुले जन औषधि केंद्र केवल शोपीस बनकर रह गए हैं। क्योंकि इन जन औषधि केंद्र में गरीबों को सस्ते दामों में मिलने वाली दवाएं लंबे समय से नहीं मिल पा रही है। दूरदराज से रोजाना सैकड़ों की संख्या में आने वाले गरीब मरीज जन औषधि केंद्र से खाली वापस जा रहे हैं इसकी वजह माना जा रहा है सरकार द्वारा जन औषधि केंद्र में खरीदी जाने वाली दवाइयों को बजट उपलब्ध न कराना है, हालांकि जिला अधिकारी संविन बंसल का कहना है कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों में बजट संबंधी कमी उनके संज्ञान में आई है। जिसके बाद उन्होंने तुरंत इसका निस्तारण किया अब जल्द ही जन औषधि केंद्रों में हर प्रकार की दवा उपलब्ध रहेगी।

बयान:- सविंन बंसल जिलाधिकारी नैनीताल

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page