सुमित हृदयेश ने राज्य सरकार और प्रशासन को चेताया कि कोरोना महामारी के समय आम गरीब जन पहले से है परेशान, ऊपर से प्रशासन अपना रहा जनता के प्रति उदासीन रवेया…

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी नैनीताल (GKM news ) राजपुरा गली न.3 स्थित माइक्रो कंटेन्मेंट जोन जो गैर व्यवहारिक है, को हटवाने हेतु आज माइक्रो कंटेन्मेंट जोन स्थल पर बैरिकेडिंग के पास सांकेतिक धरना देकर शासन प्रशासन को उक्त क्षेत्र को माइक्रो कंटेन्मेंट जोन से हटाने के लिए कांग्रेस नेता AICC सदस्य श्री सुमित हृदयेश ने कड़ा विरोध प्रदर्शन किया. आप को बता दें कि राजपुरा गली न. 3 पर 1 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला था जिसके बाद उक्त क्षेत्र को माइक्रो कंटेन्मेंट जोन बनाया गया था.

उसके बाद कि जाँच में वह व्यक्ति कोरोना संक्रमण मुक्त पाया गया और एहतियातन होम कोरेंटीन है। इसके उपरांत भी उक्त क्षेत्र को माइक्रो कंटेन्मेंट जोन से मुक्त नही किया गया जिसके कारण स्थानीय निवासियों और जनप्रतिनिधियों ने बार बार सुमित हृदयेश से संपर्क किया और सहायता की मांग की। इस पर सुमित हृदयेश द्वारा व्यक्तिगत रूप से उक्त क्षेत्र के निवासियों हेतु राशन सामग्री की व्यवस्था की गयी.

इसके अतिरिक्त स्थानीय पार्षद द्वारा पिछले 2-3 दिन से लगातार संपर्क कर बताया जा रहा था कि प्रशासन द्वारा उक्त क्षेत्र मे कोई भी राहत नही दी जा रही और ना ही कोई कोरोना जाँच की जा रही है और साफ सफाई ना होने से डेंगू मलेरिया डायरिया जैसी महामारी फैलने के खतरे को देखते हुवे आम जनमानस काफी परेशान है, इसी कारण वे सब राजपुरा गली न. 3 को माइक्रो कंटेन्मेंट जोन से मुक्त करवाने की अपील कर रहे थे.

जिसको लेकर सुमित हृदयेश लगातार पिछले 2 दिनों से प्रशासन से उक्त क्षेत्र को माइक्रो कंटेन्मेंट जोन से मुक्त करवाने हेतु बात कर रहे थे लेकिन कोई प्रशासन द्वारा कोई सकारात्मक पहल ना होने पर आज सुमित हृदयेश ने माइक्रो कंटेन्मेंट जोन स्थल पहुँच धरना शुरू कर दिया। आधे घंटे के धरने के उपरांत प्रशासन नींद से जागा और राजपुरा गली न. 3 को माइक्रो कंटेन्मेंट जोन से मुक्त करने के आश्वासन पर ही सुमित हृदयेश ने धरना समाप्त किया और कहाँ की अगर आज राजपुरा गली न. 3 को माइक्रो कंटेन्मेंट जोन से नही मुक्त किया गया तो कल फिर धरने पर बैठेंगे.

सुमित हृदयेश ने राज्य सरकार और प्रशासन को चेताया कि इस कोरोना महामारी के समय आम गरीब जन पहले से परेशान है ऊपर से प्रशासन के उदासीन रवये से जनता में निराशा और रोष व्यापत है। जनता अभी तो प्रशासन का साथ दे रही है लेकिन ऐसी स्थिति मे जनता विरोध मे उतर सकती है और तब स्थिति और भयाभय हो सकती है इसलिए सरकार और प्रशासन को आम गरीब जनता की आवाज भी सुननी चाहिए.

सुमित हृदयेश ने कहा कि वे जननेता होने के नाते हमेशा जनता के साथ हर सुख दुख में खड़े है और आगे भी हरसंभव खड़े रहेंगे फिर चाहे अंजाम जो भी हो. सुमित हृदयेश ने जनता की आवाज को मजबूती देने के लिए स्थानीय पार्षद श्रीमती राधा आर्या, पार्षद प्रतिनिधि श्री विनोद कुमार, कांग्रेस जिला महामंत्री श्री हेमन्त साहू, पार्षद प्रतिनिधि और युवा कांग्रेसी श्री ध्रुव कश्यप का आभार भी व्यक्त किया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page