सत्ता के अहंकार में सरकार,प्रधान मंत्री से ले सीख ,राहत सामग्री बाटने में भी भेदभाव,नहीं बट रही सामग्री। इंद्रा ह्रदेश। देखिये वीडियो ।

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी ,{GKM news } हल्द्वानी में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश में सरकार के प्रति कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा की  जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष के नेताओं को विश्वास में लेकर काम कर रहे हैं लेकिन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत सत्ता के नशे में चूर हैं जिसके चलते वह विपक्ष के साथियों से इस संकट की घड़ी में बात करने को तैयार नहीं है, इंदिरा हरदेश का कहना है कि सरकार ने विपक्ष के साथियों को बिना विश्वास बलिए विधायकों की विधायक निधि और तनख्वाह का कुछ हिस्सा काट लिया है, उनका कहना है कि विपक्ष सरकार के साथ संकट किस गाड़ी में पूरी मजबूती से खड़ा है लेकिन सरकार का भी फर्ज बनता है कि वह विपक्ष को विश्वास में लेकर फैसले ले यह नहीं कि बिना विपक्ष को साथ लिए अकेले ही फैसले करें।


व्ही अपनी विधान सभा हल्द्वानी में भी राशन की राहत किट ढंग से नहीं बटने पर दुःख जताया , उन्हने बताया की सिर्फ एक दो छेत्र  में ही आधा अधूरी रहत सामग्री बट पाई है, ख़ास तौर पर १ लाख की मुस्लिम आबादी के छेत्र में कोई पूछने भी नहीं गया है 

बाइट – इंद्रा हिरदेश नेता प्रतिपक्ष।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page