हादसे में घायल होने के बाद, सुने क्या कहा ? सांसद ने…

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार (GKM न्यूज़ रिज़वान अहमद) पौड़ी गढ़वाल से भाजपा सांसद तीरथ सिंह रावत कार दुर्घटना में बाल बाल बच गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार कई पल्टियाँ खाकर दूर जा गिरी। आज सुबह 7 हरिद्वार स्थित हर की पौड़ी के पास हाईवे पर उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमे तीरथ सिंह को हल्की चोटे आई है। हादसे के तुरंत बाद ही तीरथ सिंह को हरिद्वार के सिटी हॉस्पिटल में ले जाया गया जहाँ उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। तीरथ सिंह को कंधे , कमर और गर्दन में गुम चोटें आई है फ़िलहाल डॉक्टर ने उन्हें आराम की सलाह दी है।

आज सुबह 4 बजे सांसद तीरथ सिंह रावत दिल्ली से हरिद्वार आने वाली नंदा देवी ऐसी स्पेशल से हरिद्वार उतरे। लगभग 7 बजे डामकोठी से तैयार होकर कर से वो पौड़ी के लिए रवाना हुए। जैसे ही उनकी कार हर की पौड़ी थोड़ा आगे निकली तभी गलत दिशा में आ रही एक दूसरी गाड़ी को बचाने के चक्कर मे उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। उनकी कार ने कई पलटियां खाई, जिसमे वो बाल बाल बच गए। हादसे के वक्त उनकी कार में उनका ड्राइवर, पीएस और गनर भी मौजूद था। घटना के तुरंत बाद हरिद्वार के सिटी हॉस्पिटल लाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। डॉक्टर की सलाह पर तीरथ सिंह रावत ने हरिद्वार डामकोठी में आराम के रुके रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रभु की कृपा से वो बाल बाल गए। वही उन्होंने सिर, कमर, कंधे में गुम चोटे आने की बात कही।

बयान–तीरथ सिंह रावत—-भाजपा सांसद—-पौड़ी गढ़वाल

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page