सजाए मौत बरकरार।

ख़बर शेयर करें

नैनीताल [GKM news समीर शाह ] उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने काठगोदाम केदुःखद  चर्चित नाबालिग कशिश(काल्पनिक नाम)हत्याकांड को ‘रेयरेस्ट ऑफ रेयर’ केस मानते हुए मुख्य अभियुक्त अख्तर अली कीलोवर कोर्ट की 376 ए में मृत्य दण्ड की सजा को बरकरार रख दिया है ।       वर्ष 2014 में पिथौरागढ़ से शादी में शिरकत करने काठगोदाम आई सात वर्षीय कशिश का ट्रक चालक अख्तर अली, प्रेम पाल और जूनियर मैसी उर्फ ‘फौकसी’ ने रात के समय अपहरण कर रेप किया था । कशिश का शव पुलिस ने गौला नदी से बरामद किया था । पुलिस ने डी.एन.ए.रिपोर्ट के आधार पर अपने केस को मजबूत किया था । लोवर कोर्ट ने तीन में से अख्तर अली को मृत्युदण्ड जबकी जूनियर मैसी को बरी कर दिया था । इसके अलावा प्रेम पाल को साजिश में शामिल होने के कारण जेल जाना पड़ा था ।
बाईट :- बिरेन्द्र अधिकारी, अधिवक्ता।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page