श्रद्धा हुई अल्मोड़ा पर फिदा। परफॉर्म करने आई श्रद्धा को अल्मोड़ा वासियो ने दिया भरपूर स्नेह

ख़बर शेयर करें

अल्मोड़ा [GKM news नसीम अहमद ] अल्मोड़ा महोत्सव में अपनी कला का प्रदर्शन करने आई प्ले बैक सिंगर अल्मोड़ा की खूबसूरती  की कायल हो गई। उन्होने कहा   हिंदूस्तान इतना खूबसूरत है तो तभी पता चलता है कि जब आप पहाड़ों में आते है। उत्तराखंड की खूबसूरती के बारे में सभी जानते है। लेकिन अल्मोड़ा मेरे लिए पहली बार है लेकिन में उत्तराखंड के बद्रीनाथ जा चुकी हॅू, लेकिन यहां का व्यूव देखकर में बहुत खुश हुई। यहां का वेदर अच्छा है। यहां के लोग अच्छे है बाहर भी मैने देखा की बहुत ठंड के बावजूद काफी भीड़ ईक्कट्ठा हुई है मुझे सुनने के लिए, देखने के लिए उन्हें भी मैने नचना है और उनका मनोरंजन कराना है तो बहुत मजा आने वाला हैं। यहां से मैने सुना है कि उत्तराखंड के जवान बहुत निकलते है। यहां का पानी ऐसा है यहां का वेदर ऐसा है। क्योंकि यहां के लोग स्वास्थ्य व खुशमिजाज होते है। और मैंने सुना है कि यहां के कलाकार भी टीवी क्षेत्र में और भी क्षेत्रों में भी है। मैं यहां की जनता को कहना चाहूॅगी की यहां बहुत सूकून है आप लोगों का जो भी इंट्रेस्ट है उसे और सवारे। क्योंकि जगह नसीब वालों को ही मिलती है।श्रद्धा की पर्फार्म्स ने महोत्सव में चार चाँद लगा दिए. उन्हें दर्शको ने कड़ाके की पड़ती ठण्ड के बावजूद जम कर  सराहा बाईट—श्रंदा पडिण्त प्लेबैक सिगंर

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page