शिक्षकों और कर्मचारियों ने तालाबन्दी कर, किया सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, मिला कांग्रेस का साथ..

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार (GKM news मौं रिज़वान अहमद ) समय से वेतन और भत्ते की माँग को लेकर हरिद्वार के ऋषिकुल आयुर्वेद महाविद्यालय के कर्मचारी और शिक्षकों का धरना पिछले 40 दिनों से जारी है सरकार और उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय से नाराज ऋषिकुल के शिक्षकों और कर्मचारियों ने आज कॉलेज के मुख्यद्वार की तालाबंदी कर जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की पूर्व विधायक और कांग्रेसी नेता अमरीश कुमार भी कर्मचारियों के इस धरने को समर्थन देने पहुंच -40 दिनों से धरना दे रहे कर्मचारियों और शिक्षकों का आज गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने आज कॉलेज के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर दी कर्मचारियों और शिक्षकों ने आरोप लगाया कि 2015 से डीडीओ कोड निरस्त होने के बाद भी आज तक उन्हें वेतन और भत्ते समय पर नहीं मिले है.

हमें पता ही नहीं होता कि हमारी तनख्वाह कब आएगी सरकार और उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय प्रशासन मूक बना हुआ है कर्मचारियों की कही कोई पैरवी नहीं की जा रहे है उन्होंने अपनी माँगे पूरी न होने तक अपना आंदोलन जारी रखने की चेतावनी भी दी है। -वही कर्मचारियों और शिक्षकों की इस लड़ाई में कांग्रेस भी कूद गई है पूर्व विधायक और कांग्रेसी नेता अमरीश कुमार अपने समर्थको के साथ इस धरने को समर्थन देने ऋषिकुल कॉलेज पहुँचे अमरीश कुमार ने कहा कि उत्तराखंड सरकार सत्ता के नशे में मदहोश बैठी है कांग्रेस इन कर्मचारियों के साथ है जहाँ तक हो सकेगा वो इनकी माँगो को पूरा करने का हरसंभव प्रयास करेंगे।

-वेतन और भत्ते की माँग को लेकर ऋषिकुल आयुर्वेद महाविद्यालय के कर्मचारी और शिक्षक अब पीछे हटने को तैयार नजर नहीं आ रहे हैं और जब तक इनकी मांगे सरकार और उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय नहीं मानता है तब तक इनके द्वारा धरना जारी रखने की चेतावनी भी दी गई है तो वहीं कांग्रेस भी इनके धरने के माध्यम से सरकार को घेरने में लग गई है

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page