शहीद भगत सिंह की आत्मा भी हो रही होगी दुखी, उनके नाम के बने कॉलेज में भिड़ रही है छात्र छात्राएं, विडियो वायरल

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर रूद्रपुर (GKM न्यूज़ विकास वर्मा ) ऊधमसिंहनगर में शिक्षा के मंदिर में लात घूसों की बरसात की वारदात शहर में चर्चाओं का विषय बनी हुई है। जहां छात्र छात्राओं की मारपीट का दृश्य कैमरे में कैद हो गया। शोसल मीडिया में वायरल वीडियो में छात्र – छात्राओं द्वारा आपस मे जमकर लात घुसे और डंडे चलाते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने मामले में दोनों गुटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बता दें रुद्रपुर का सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय इन दिनों चर्चाओं में है। जहां छात्र संघ चुनाव के बाद से ही सियासत गरमाई हुई है। हाल ही में कॉलेज परिसर में मारपीट का मामला सामने आया है, जहां छात्र छात्राओं में जमकर लात घुसे चले। पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया। मारपीट की घटना से कॉलेज परिसर में कुछ देर तक अराजकता का माहौल बना रहा। पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी में कैद वीडियो में कुछ छात्र ओर छात्राएं एक दूसरे के साथ मारपीट करती हुई दिखाई दे रही है।

दरसल घटना 18 नवम्बर की है जब कॉलेज में किसी बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी । मौके पर पहुची पुलिस ने मामला जैसे तैसे शांत कराया। जिसके बाद 20 नबंवर को एक बार फिर दो गुट आपस मे भीड़ गए और जमकर लात घुसे ओर डंडे चले। जिसमे दोनों पक्षो के लोग घायल हो गए। मामला बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुची तो मामला शांत हो गया। जिसके बाद दोनों पक्षों द्वारा कोतवाली पहुच कर एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षो के 4 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है।

बयान- भुवन चंद्र जोशी — एसएसआई, कोतवाली रुद्रपुर

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page