लक्ष्मण रेखा बना रुद्रपुर, बिन बुलाए मेहमानों को भेजा वापस.

ख़बर शेयर करें

रुद्रपुर, (GKM news राजीव चावला) रुद्रपुर। महाराष्ट्र से पैदल पैदल करीब 50 लोग रेलवे ट्रैक होते हुए जैसे ही रुद्रपुर स्टेशन पहुंचने वाले ही थे कि तभी आरपीएफ इंचार्ज अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और इन सभी लोगों को रुद्रपुर आने से पहले ही नेपाली नागरिकों को खाना और पानी की बोतल दे कर रेलवे ट्रैक से ही वापस लौटा दिया,

वही सूत्रों की माने तो इनमें से 6 पिथौरागढ़ निवासियों को उत्तराखंड पुलिस के आदर्श कालोनी प्रभारी जयपाल टीम के साथ मौके पर पहुचे और रुद्रपुर ले आए जिन्हें पिथौरागढ़ भेजने के लिए हल्द्वानी रवाना किया जा रहा है…

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रुद्रपुर रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ प्रभारी भारद्वाज से बात की तो उन्होंने बताया कि करीब 50 लोग जिसमें महिलाएं और बच्चे शामिल थे जिनका कहना था कि वह चंपावत जनपद के टनकपुर जाना चाह रहे हैं और जब उनसे पूछा गया कि वह कहां से आ रहे हैं तो उन्होंने बताया कि हम महाराष्ट्र के नासिक और अन्य इलाकों से आ रहे हैं वहीं सूत्रों की माने तो इनमें से अधिकांश नेपाल मूल के नागरिक हैं, इसमें से जो लोग उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जनपद के रहने वाले थे उन्हें उत्तराखंड पुलिस अपने साथ रुद्रपुर ले आई और यहां से हल्द्वानी के लिए रवाना कर दिया जहां से उन्हें पिथौरागढ़ भेजा जाएगा।

पूर्व में भी रेलवे ट्रैक का सहारा लेते हुए 13 जमाती रुद्रपुर रेलवे स्टेशन पहुच गए थे, जिन की भनक लगते ही रुद्रपुर पुलिस प्रशासन ने सभी जमातियों को क्वॉरेंटाइन किया था और जिनमें से तीन जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

वही इस भीड़ को आता देख रुद्रपुर आरपीएफ चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और नेपाली नागरिकों को वापस लौटा दिया उन्होंने इन्हें उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया, क्योंकि यह सभी बिना अनुमति के उत्तराखंड आ रहे थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page