राहत भरी खबर,हल्द्वानी में जम्बो ब्लड यूनिट शुरू।

ख़बर शेयर करें

डेंगू के मरीज़ों के लिये होगा फायदेमंद।

डेंगू के मरीज़ों के लिये होगा फायदेमंद।

हल्द्वानी (GKM news) एक डोनर के दान से बनेंगे 40 हज़ार प्लेटलेट्सज स्व० श्री बालकृष्ण देवकी जोशी चैरिटेबल ब्लड बैंक हल्द्वानी में डेंगू से पीडित मरीजो की लगातार बढती संख्या एवं रक्तदाताओ की धटती संख्या को देखते हुए एफ्रेसिस मशीन की स्थापना कर दी गई है। जिससे दूर दराज से आनेवाले मरीजो को बहुत राहत मिल सकेगी। ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉ० विवेक चन्दोला ने बताया कि इस मशीन के स्थापित होने के बाद एक ही रक्तदाता के द्वारा दिए गए रक्त से जो प्लेटलैट्स बनायी जाती है उसे मरीज को चढाने के बाद मरीज का प्लेटलैट्स काउन्ट 30.000 – 40. 000 तक बढने की संभावना रहती है और इससे ज्यादा रक्तदाताओ की आवश्यकता भी नहीं पडेगी।
ब्लड बैंक के सीनियर टैक्निशयन प्रकाश मेहता के द्वारा बताया गया पूरे नैनीताल जनपद में यह पहली मशीन स्व० श्री बालकृष्ण देवकी जोशी चैरिटेबल ब्लड बैंक हल्द्वानी में स्थापित की गई है एवं इस मशीन के द्वारा बनाई गई प्लेटलैट्स का प्रौसेसिंग शुल्क 11, 000 रु०.निर्धारित किया गया है।
इस अवसर पर ब्लड बैंक के ईएमओ० डॉ गौरव कुमार, नीरज हैडिया, टैक्निशयन नितिन पांडे, संजय गोस्वामी, संजय नेगी योगेश जोशी, विपिन थुवाल, नीलम, कविता भारती, प्रतीभा बिष्ट, राजू फर्त्याल, संजय सीजवाली, शैलेन्द्र दानू आदि उपस्थित थे

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page