मुम्बई की लोकल ट्रेन की तर्ज पर उत्तराखण्ड के इस शहर में चली लोकल ट्रेन…क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर..देखें वीडियों..

ख़बर शेयर करें

टनकपुर -खटीमा उधमसिंह नगर ( GKM news ) मुंबई की लोकल ट्रेन के बारे में आपने सुना या उसे टीवी व मोबाइल पर जरूर देखा।लेकिन अब मुंबई लोकल ट्रेन की तर्ज पर सीमान्त क्षेत्र टनकपुर से बरेली तक रेलवे विभाग ने यात्रियों के लिए डेमो ट्रेन शुरुवात कर दी है। इस ट्रेन में खड़े होकर जंहा यात्री बस की तरह इसके सफर का आनंद ले पाएंगे। वही यह ट्रेन दोनों तरफ से संचालित की जा सकेगी।

अगर आप भी अब मुंबई लोकल ट्रेन की तरह सफर करना चाहते है तो आप चंपावत जिले के टनकपुर से पीलीभीत या बरेली तक का सफर कर इस ट्रेन सेवा का आनंद उठा सकते हैं। मुंबई लोकल ट्रेन की तर्ज पर चलने वाली यह डेमू ट्रेन अब टनकपुर से दोहपर 3:35 बजे पीलीभीत व बरेली के लिए रोजाना रवाना होगी। जो रास्ते में पड़ने वाले सभी स्टेशनों पर रुकते हुए बरेली सिटी तक पहुंचेगी।

इस ट्रेन के जरिए अब यात्रियों को पीलीभीत जंक्शन में भी अधिक समय तक नहीं रुकना पड़ेगा और यात्री जल्दी टनकपुर से बरेली सिटी का सफर कम समय मे तय कर पाएंगे।इस डेमो ट्रेन के शुरू होने से 11 मार्च में शुरू होने वाले पूर्णागिरि मेला यात्रियों को भी इस ट्रेन से पूर्णागिरि दर्शन के लिए टनकपुर पहुँचने में आसानी होगी।

बयान 1 – डीएस दरियाल, स्टेशन अधीक्षक, टनकपुर

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page