मुनस्यारी से आई आवाज हमारा दर्द जिम्मेदरान तक पहुंचाए.

ख़बर शेयर करें

पिथौरागढ़. [GKM न्यूज़] मुनस्यारी ब्लॉक के मदकोट गोरीपार क्षेत्र को जोड़ने वाला ध्वस्त मोटर मार्ग को खोलने में खुद ही जुटे ग्रामीण, विभाग द्वारा सड़क खोलने के लिए कुछ दिन पूर्व में मशीन लगाई गई थी, मगर आधा अधूरी सड़क खोलकर ही मशीन वापस चली गई l ग्रामीणों का कहना है कि एक तो हमे बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है दूसरी तरफ माँ नंदा देवी पूजन मेले की तैयारी चल रही है, ऐसे में विभाग द्वारा सड़क नही खोला गया तो ग्रामीणों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है l ग्रामीणों का कहना है कि जल्दी से जल्दी दो चार दिन के भीतर सड़क को सुचारू रूप से चालू करने के खोला जाये l

gkm news तक अपनी पीड़ा बताते हुए स्थानीय निवासी ने बताया यह सड़क उनके लिए किसी लाइफ लाइन से कम नहीं,GKM  परिवार भरसक कोशिश करेगा की उनकी आवाज उच्च अधिकारियो तक हर हाल में पहुंचे।  ताकि उनको इस परेशानी से छुटकारा मिल सके| 

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page