मिनी स्विटजरलैंड कहे जाने वाले चोपता दुगलबिट्टा में इको डेवलेपमेंट कमेटी का होगा गठन..

ख़बर शेयर करें

रूद्रप्रयाग (GKM न्यूज़ ) मिनी स्विटजरलैंड चोपता दुगलबिट्टा में इको टूरिज्म की संभावनाओं को तलाशते हुए जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने राजस्व, पर्यटन, वन विभाग एवं स्थानीय हक हकूकधारियों के साथ क्षेत्र का निरीक्षण किया। साथ ही लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में अधिकारियों के साथ ही स्थानीय व्यापारियों की बैठक ली। जिले में मिनी स्विटरजरलैंड चोपता दुगलबिट्टा में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। यहां पर सालभर तक पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है, लेकिन सैंचुरी एरिया होने के कारण क्षेत्र का विकास नहीं हो पा रहा है।

ऐसे में क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से जिला प्रशासन ने कार्यवाही शुरू कर दी है। मिनी स्विटजरलैंड चोपता, दुगलबिट्टा में इको टूरिज्म को बढ़ाने को लेकर इको डेवलेपमेंट कमेटी का गठन किया जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलने के साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। कमेटी में स्थानीय लोगों को भी शामिल किया जायेगा, जो क्षेत्र की साफ सफाई का भी ध्यान रखेंगे। इसको लेकर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने राजस्व, पर्यटन, वन विभाग एवं स्थानीय हक हकूकधारियों के साथ क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान देखा गया कि राजस्व व वन विभाग की कितनी भूमि है,

जिस पर स्थानीय लोग परमीशन लेकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व और वन विभाग की भूमि का डिमारकेशन किया गया है। निरीक्षण के दौरान डीएम मंगेश घिल्डियाल ने चोपता व दुगलबिट्टा में स्थानीय लोगों के पूर्व में बने छानियों को डेवलेप करने की बात कही। उन्होंने कहा कि इको टूरिज्म के तहत इन छानियों को विकसित किया जायेगा, जिससे पर्यटकों को लाभ मिल सके और स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ा जा सके।

बयान – मंगेश घिल्डियाल, जिलाधिकारी

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page