महिला और बाल विकास मन्त्री की आंगनवाड़ी कार्यक्रतियों को चेतावनी…कहा बात नहीं मानी तो कार्यवाही के लिए बाध्य होना पड़ेगा,

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी (GKM news ) 250 से ज्यादा आगनबाड़ी कार्यक्रतियों को बर्खास्त किये जाने के फैसले पर सरकार अडिग है, महिला और बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा की यदि आगनबाड़ी कार्यकर्ती नही मानी तो उनको कार्यवाही के लिए बाध्य होना पड़ेगा,

उनके मुताबिक प्रदेश में आंगनबाड़ी से जुड़े कार्य पूरी तरह बाधित हो चुके हैं, विभाग के उच्चाधिकारियों से लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री तक आगनबाड़ी कार्यकर्तियों को उनकी समस्याओं को हल करने का भरोसा दे रहे हैं तो उन पर भरोसा करना चाहिए, क्योंकी हर चीज एक प्रक्रिया से चलती है, हकीकत तो यह है की इस तरह की कठोर कार्यवाही से मुझको भी बहुत पीड़ा हुई.

लेकिन इस कार्यवाही को करना मेरी मजबूरी थी, औऱ अगर आगनबाड़ी कार्यकर्ती फिर भी नही मानी तो अगली कार्यवाही के लिए बाध्य होना पड़ेगा, वही आँगन बाड़ी कार्यक्रतियों को बर्खास्त किये जाने के मामले में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश का कहना है कि सरकार किसी को रोजगार नही दे सकती तो उसको किसी का रोजगार छीनने का कोई अधिकार नही है,

आँगन बाड़ी की कार्यकर्त्री बहुत ही सामान्य परिवार की होती है वो सरकार की योजनाओं को घर घर तक पहुचाने का काम करती है, वो इस सम्बंध में मुख्यमंत्री से बात करेगी और बर्खास्तगी के फैसले पर विचार करने की मांग करेगी।

बयान: रेखा आर्य, महिला एवम बाल विकास मंत्री।

बयान – इंदिरा ह्रदयेश, नेता प्रतिपक्ष।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page