मध्यप्रदेश के कई शहरों में बारिश बनी आफत..इन्दौर और उज्जैन की बस्तियों, मंदिरों में घुसा पानी.महिलाओं को रेस्क्यू करके निकाला…
इंदौर/ उज्जैन (GKM News sulemaan khan ) शहर में भारी वर्षा के कारण कई जगह जल-जमाव की स्थिति है. मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर, मुख्य महाप्रबंधक श्री संतोष टैगोर के निर्देशानुसार बिजली कम्पनी के कर्मचारियों
अधिकारियों द्वारा आपूर्ति की व्यवस्था की जा रही है. उधर उज्जैन की क्षिप्रा नदी मे 5 फीट और पानी चढ़ा की बड़ी (पुलिया रामघाट) के डूब जाने का डर. उधर बस्तियों /कालोनी में काफी पानी भराने पर सुरक्षा कारणों से 50 फीडर बंद किए गए है.
200 स्थानों के ट्राँसफार्मरों के आसपास बारिश का पानी जमा होने पर बिजली आपूर्ति कुछ समय के लिए बंद की गई है, जो स्थिति सामान्य होते ही प्रारंभ कर दी जाएगी.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM.News (EDITOR) UTTRAKHAND