भारी बारिश ने दिखाया अपना कहर, धंसी सड़क,चपेट में आई कार..देखें पूरी खबर…
बागेश्वर (GKM news ) पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश से प्रदेश के पहाड़ी इलाकों से सड़क धंसने की खबरें सामने आ रही हैं. मंगलवार की रात हुई भारी बारिश से जहां नैनतील की झील भर गई.जिसके बाद ज़्यादा पानी हो जाने के कारण पानी को निकालना पड़ा..तो वहीं बागेश्वर ज़िलें में बारिश ने अपना कहर दिखाया. मंगलवार को हुई बारिश ने बागेश्वर के कपकोट क्षेत्र में लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है.
मंगलवार की शाम कपकोट के बालीघाट-धरमघर सड़क पर उडियार नामक स्थान पर कलवर्ट ध्वस्त हो गया। वहां से गुजर रही एक कार क्षतिग्रस्त कलवर्ट का शिकार बन गई.
खास बात यह रही कि कार में सवार चारों लोग कलवर्ट धंसने से पहले ही अपनी कार से कूद गए.
खबर के मुताबिक चारों लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं.भारी बारिश के कारण कपकोट नगर के कई घरों में मलबा घुसने की खबर है. उधर जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
लेकिन भारी बारिश के कारण बागेश्वर ज़िले के कई मार्गो पर यातायात बाधित होने की खबरे आ रही है. इसके साथ ही ज़िलें की नदीं, नालों का जल स्तर बढ़ गया है .जिसकों देखते हुए प्रशासन ने हाई-अलर्ट जारी किया है और प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे नदीं किनारे न जाए…
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM.News (EDITOR) UTTRAKHAND