भारी बर्फबारी से स्टेट हाईवे बन्द, सैकड़ों वाहन फंसे. बढ़ी मुसाफिरों की परेशानी….

ख़बर शेयर करें

चम्पावत (GKM न्यूज़ ) चम्पावत जिले के ऊंचाई बाले क्षे़त्रों में भारी बर्फबारी शरू होने से देवीधुरा लोहाघाट स्टेट हाईवे बंद हो गया है। सैकडो वाहन जाम में फंसे हैं। चम्पावत पिथौरागढ एनएच09 को जिला प्रशासन ने पूर्व में ही निर्माण कार्य से उत्त्पन्न खतरे के चलते बंद किया हुआ था तो आज भारी मलबा आ जाने के कारण महामार्ग को छोटे वाहनों के लिए भी बंद कर दिया गया है। वहीं निचले इलाकों में भारी बारिश और ओलावृष्टी से जनजीवन पूरी तरह अस्तव्यवस्त हो गया है। हाड कंपा देने वाले ठंड से बचने के लिए लोगों ने अलाव और गरम कपडों का सहारा ले रहे हैं। वहीं क्षेत्र में हुयी पहली बर्फबारी को देखने के लिए लोगों के साथ पर्यटकों में भारी उत्साह है मायावती आश्रम, झूमाधरी, देवीधुरा, खेतीखान में एबटमाउंट जैसे पर्यटक स्थलों में लोग बर्फबारी का आनंद ले रहे है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page