बेखौफ चोर, दिनदहाड़े इंस्पेक्टर के घर चोरी…

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर रूद्रपुर (GKM न्यूज़ विकास वर्मा) ऊधमसिंहनगर में चोरों के हौसलें इस कदर बुलंद हैं कि चोरों ने जिला मुख्यालय रुद्रपुर में इंटेलिजेंस इंस्पेक्टर के घर का दिनदहाड़े ताला तोड़ कर करीब छह लाख रुपये के जेवरात, एलईडी, मोबाइल फोन और अन्य सामान चुरा लिया। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से कालोनी में दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग सहित खुफिया विभाग में हड़कंप मच गया और सूचना पर रुद्रपुर कोतवाली के कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।

रुद्रपुर की एलायंस सिटी वन कालोनी में इंटेलिजेंस इंस्पेक्टर प्रकाश कंबोज रहती हैं। गुरुवार को वह दोपहर करीब 12 बजे घर का लॉक लगाकर दवा लेने अस्पताल गई थीं। दवा लेने के बाद जब वह दोपहर वापस लौटी तो घर के मेन गेट और अंदर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था, जिसे देखकर उन्हें यह समझने में देर नहीं लगी कि चोरों ने उनके घर का सफाया कर दिया है। दरअसल , उनके अस्पताल जाने के बाद चोरों ने घर का ताला तोड़ा और घर को आराम से खंगाला। अलमारी में रखे डबल बैड के बॉक्स में रखे गहनों के डिब्बे से चोरों ने 16 तोले के जेवरात चुरा लिए।

घर में चोरी होने की बात जब कालोनीवासियों को लगी तो मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। उन्होंने तत्काल घर में चोरी होने की सूचना पुलिस के उच्चाधिकारियों को दी , जिस पर कोतवाल कैलाश भट्ट मौके पर पहुंचे। माना जा रहा है कि घटना को अंजाम देने से पहले चोरों ने रैकी की होगी । पुलिस ने एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया। पुलिस टीम कालोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है। इस घटना से कालोनीवासियों में दहशत का आलम है।

बयान- कैलाश भट्ट — कोतवाल रुद्रपुर

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page