बेकाबू होकर ३०० फिट गहरी खाई में गिरी कार. 05 घायल |

ख़बर शेयर करें

टिहरी [GKM  News बलवंत रावत ] के फकोट के पास
कल रात लगभग  10:30 बजे टिहरी से ऋषिकेश की ओर आ रही कार टीयूवी 300 फकोट के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी,
 सूचना पाते ही आगराखाल, नरेंद्र नगर थाना पुलिस तथा स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और घायलों को सुमन अस्पताल नरेंद्र नगर पहुंचाया,
 वाहन में छह व्यक्ति सवार बताए जा रहे हैं,
 5 घायलों का उपचार सुमन अस्पताल नरेंद्र नगर में चल रहा है 
जबकि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति विक्रम को एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है, यह सभी छह व्यक्ति जिला अलीगढ़ के रहने वाले बताए जा रहे हैं,
 बताया जा रहा है कि इनका कोई रिश्तेदार नई टिहरी टीएचडीसी में कार्यरत है जिसे मिलने ये नई टिहरी आए थे, और वापस लौट रहे थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page