बेकाबू आग से जनता परेशान..प्रशासन मौन…

ख़बर शेयर करें

नैनीताल- हल्द्वानी (GKM न्यूज़) दिल्ली और एनसीआर में फैली धुंध के लिए भले ही पराली जलाने वाले किसानों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा हो लेकिन हल्द्वानी टँचिंग ग्राउंड में फैली आग और धुंए के लिए किसे जिम्मेदार ठहराया जाएगा. जनता…..जिला प्रशासन…. या नगर निगम? हलद्वानी टँचिंग ग्राउंड पिछले कई दिनों से धधक रहा है. हल्द्वानी का एक बड़ा हिस्सा भी इससे प्रभावित हो रहा है, लेकिन प्रशासन, नगर निगम आग बुझाने औऱ फैले धुंए से जनता को राहत दिलाने में नाकाम है.

टँचिंग ग्राउंड में धधकी आग से जहां एक तरफ वन संपदा को भारी नुकसान पहुंच रहा है वही वातावरण में फैले धुंए से बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. हलद्वानी में अभी तक सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की नीति भी तैयार नही हो पाई है. टँचिंग ग्राउंड से उठने वाले धुँए से एक तरफ बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है तो दूसरी तरफ़ निगम पानी का टैंकर डालकर आग बुझाने की कोशिश में जुटा है.डीएम नैनीताल के मुताबिक टँचिंग ग्राउंड नगर निगम का अधिकार है इसको लेकर उनको ठोस अपशिष्ट कूड़ा प्रबंधन की डीपीआर जल्द तैयार करने को कहा गया है.जिससे जल्द टँचिंग ग्राउंड से होने वाली परेशानियों से निजात मिल सके।

बयान:- सविन बंसल, डीएम नैनीताल

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page