बिगड़े कल को आज सवारने की पहल।

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी, (GKM News) बनभूलपुरा तारीख 14 अप्रैल, पूरे इलाके में जवानों के बूटों की आहट शुरू हो चुकी, पुलिस और हकीमो की गाड़िया सायरन की आवाज के संग मुनादी करती घूम रही है, कर्फ्यू के जद में आय इस इलाके में कदम कदम पर अपनी जिम्मेदारी को अंजाम देते हुए, हेल्थ डिपार्टमेंट का महकमा अपनी अहम जिम्मेदारी निभाने में जी जान से जुट गया है, तभी आठ नम्बर अब्दुल्ला बिल्ड़िंग पर फिर से एक खुशनुमा नजारा नुमाया हो जाता है, इलाके के मेम्बर गुफरान अपने संग कुछ मोहतरमा के संग खड़े नजर आते है, और एक बार फिर डॉक्टर्स की टीम का फूल बरसा कर वेलकम करते नजर आते है, यह लम्हा दो दिन की कड़वाहट भुलाने के लिये एक अच्छी नजीर बनती दिखी, जिससे इलाके में जुटी डॉक्टर्स और अन्य विभागों की टीम एक अच्छे माहौल में अपने काम को बेहतर ढंग से अंजाम दे सकेंगे।


इस वख्त ऐसे नौजवानों को ही आगे आने की जरूरत है जो औरो को भी समझा सके, की हम सब के लिए सोशल डिस्टेंस कितना अहम है और इसी नुस्खे की लुकमानी नुस्खे की तरह इस्तेमाल कर अपनी और अपने बच्चों की, अपने वतन की हिफाजत कर सकते हैं, सभी से फिर से GKM news आप सब से दरखास्त करता है, इस वक़्त घर मे रह कर ही आप मुल्क के लिये बड़ी कुर्बानी दे रहे है,
माना कि हम सब पर रोजी रोटी , कारोबार , की दिक्कतें सामने खड़ी है, लेकिन जिंदा रहेंगे तभी तो कुछ आगे भी कर सकेंगे।
GKM news नौनितल प्रशासन से भी अपील करता है, लोगो को दवा , राशन और रोजमर्रा के साजो सामान की दिक्कत न होने पाय, क्योंकि लाखो की आबादी के इस इलाके में मजदूर तबके के लोग काफी तादाद में रहते है, उनके नन्हे मुन्ने मासूम बच्चे, घर मे मौजद बड़े बुजर्गो को जरूरी चीजों की कमी न हों, आखिर इन सब चीजों की जरूरत का ख्याल रखना अब आपकी जिम्मेदारी है, क्योंकि 03 मई अभी दूर है।
साथ ही लोगो को यह भी आगाह करता हु की आपकी रिपोर्ट अच्छी रही, प्रशासन को आपने सहयोग किया तो जितना मेरी समझ कहती है , यहां के जिम्मेदार काबिल अफसरान कई मामलों में रियायत भी दे सकते है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page