बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण मामले में प्रदूषण कण्ट्रोल बोर्ड ने की बड़ी कार्यवाही..

ख़बर शेयर करें

नैनीताल हल्द्वानी (GKM news ) काफ़ी लंबे समय बाद बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण मामले में लापरवाही बरतने पर प्रदूषण कण्ट्रोल बोर्ड ने बडी कार्यवाही की है, कुमाऊँ के कुल 801 अस्पतालों में से 630 को नोटिस जारी कर कर दिया गया है, मेडिकल कॉलेज हलद्वानी को भी इंसिनेटर खराब पड़े होने के मामले में नोटिस जारी कर जुर्माने की संस्तुति कर दी है, पीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी के मुताबिक कुमाऊं के सरकारी और निजी कुल 801अस्पतालों में से 117 निजी और 54 सरकारी अस्पताल प्रदूषण कण्ट्रोल बोर्ड में रजिस्टर्ड हैं, बांकी बचे अस्पतालों को नोटिस देने की कार्यवाही की जा रही है, बावजूद इसके बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण में लापरवाही मिली तो कार्यवाही होगी, हालांकि 50 बेड तक के अस्पतालों को मेडिकल वेस्ट की अनुमति पीसीबी के क्षेत्रीय कार्यालय से मिल जाती है लेकिन 50 से ऊपर बेड के अस्पतालों को मुख्यालय से अनुमति लेनी पड़ती है।

बाइट:- आर के चतुर्वेदी, क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड

मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल के मुताबिक खराब पड़े इंसिनेटर का काम जल्द शुरू कर दिया जाएगा, उनके मुताबिक तकनीकी कारणों की वजह से उच्च क्षमता का इंसिनेटर खराब पड़ा हुआ है जिसमे मेडिकल कॉलेज हलद्वानी औऱ कैंसर इंस्टिट्यूट से निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण हो रहा था।

बाइट:- सी पी भैसोड़ा, प्रिंसिपल, मेडिकल कॉलेज हलद्वानी

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page