बाजारों में खरीदारों के इन्तेज़ार फलों का राजा,आम

ख़बर शेयर करें

GKM news हल्द्वानी-के बाजारों में फलों का राजा आम अपने खरीददारों के लिए तरस रहा है कोरोना वायरस कोविड-19 की महामारी के बीच पिछले ढाई महीने से लगे लॉकडाउन की वजह से इस बार आम की फसल भी ठीक ही हो गई है जबकि आम का उत्पादन अच्छा खासा हुआ है बाजार में आम बेचने वाले फल व्यापारियों का कहना है मण्डी में भरपूर मात्रा में आम है लेकिन खरीदार नहीं है लिहाजा पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार आम के दाम आधे से कम हो गए हैं बावजूद इसके आम की मंडी फीकी की है। गौरतलब है कि हल्द्वानी का गौलापार चोरगलिया कोटाबाग और पहाड़ी इलाकों में आम की बड़ी पैदावार होती है जो कि मण्डी के माध्यम से शहर शहर गली गली पहुंचता है लेकिन आर्थिक रूप से परेशानी के बीच फलों के राजा आम का रस लोगों की मिठास नहीं बन पा रहा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page