बहार से आये युवक ने शादी में फोड़ा, कोरोना बम..कई लोगो को लिया गिरफ्त में..देखे विडियो..

ख़बर शेयर करें

काशीपुर उधम सिंह नगर (GKM news ) देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन कुछ लोग हैं की अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहे हैं. कोरोना का डर इस कद्र बढ़ गया है कि लोग शादी में जाने से भी डर रहे हैं., लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं. जो मान नही रहे हैं और शादी में शामिल होने के लिए के लिए दूर से आ रहे हैं.

कुछ ऐसा ही मामला काशीपुर से सामने आया है.विवाह समारोह की मस्ती शामिल हुए सभी लोगो को भारी पड़ गयी, काशीपुर में भी विवाह समारोह में दिल्ली से आये युवक से कोरोना इस कदर फैला की अब तक 13 लोगों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है, जबकि अभी अन्य लोगों की जांच आनी बाकी है,

जिससे विवाह समारोह में शामिल सभी लोग ख़ौफ़ में है , वही अब एक सबसे अधिक 22 कोरोना मरीजों की पुष्टि होने से स्वास्थ्य महकमे में हडकंप मचा है। यह काशीपुर में अब तक का सबसे बड़ा कोरोना बिस्फोट हुआ है यहां एक ही दिन में 22 लोगो के कोरोना पोसेटिव होने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई है.

जबकि इससे पूर्व सबसे अधिक 17 लोग तीन दिन पूर्व ही कोरोना पॉजिटिव आये थे। जिसके बाद अब 22 लोगों के पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है। उधर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शुक्रवार को आई रिपोर्ट के अनुसार 22 लोग कोरोना पोसेटिव आये है, जिसमे 13 लोग ऐसे हैं जो विवाह समारोह में शिरकत करने एक ही जगह आये थे, जिसमे अभी संपर्क में आये लोगों की ट्रैक हिस्ट्री और समारोह में शामिल सभी लोगों की जानकारी एकत्रित की जा रही है.

संभावना है कि विवाह समारोह में शामिल दिल्ली से आये युवक के संपर्क से कोरोना महामारी अन्य लोगों में भी फैली है, जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग गंभीरता से मामले की पूरी जानकारी लेने में जुट गया है. साथ ही पुलिस और प्रशासन को भी इस पूरे मामले से अवगत कराते हुए अन्य लोगों की भी ट्रैक हिस्ट्री से खोज की जा रही है.

यही नही इसके अलावा भी 9 लोगो की रिपोर्ट पोसेटिव आयी है जिनको कॉरन्टीन किया गया है. उनकी भी ट्रक हिस्ट्री खंगाली जा रही है। लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या से हडकंप मचा है, वही लोगों में फिर से डर का माहौल बन गया है.

स्वास्थ विभाग के अधिकारी डॉ अमरजीत ने बताया कि 22 लोगों के पोसेटिव आने से एक बड़ा खतरा सामने दिख रहा है, सभी 22 लोगों को कॉरन्टीन किया जा रहा है साथ ही सभी की ट्रैक हिस्ट्री से अन्य लोग जो संपर्क में आये हैं जल्द ही उनके भी सेम्पल लैब की तैयारी की का रही है.

बयान.. डॉ अमरजीत……स्वास्थ विभाग के अधिकारी

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page