बद्रीनाथ में तीर्थयात्रियों ने तोड़े सारे रिकोर्ड, लगातार बढ़ रही है संख्या…

ख़बर शेयर करें

चमोली बद्रीनाथ धाम (GKM news पुष्कर सिंह ) पिछले सभी वर्षों के बद्रीनाथ यात्रा के रिकार्ड इस वर्ष टूट गया है, बद्रीनाथ यात्रा ने तोड़े आजतक के सभी रिकॉर्ड पिछले वर्ष बदरीनाथ यात्रा ने पूरे यात्रा काल मे रिकॉर्ड यात्रा दर्ज की थी जिसकी शंख्या पिछले वर्ष तक सबसे अधिक थी जो कि 1058490 थी, जबकि आज यह शंख्या पार हो चुकी है, आज 4211 यात्रियों के बदरीनाथ पहुचने के साथ ही पिछले आकड़ों को पीछे छोड़ बदरीनाथ यात्रा में यात्रियों की शंख्या 10 लाख 59 हजार 955 पहुच चुकी हैं, *आज आने वाले यात्री* -4211 *कुल यात्री*-1059955 बाइट – भुवन चंद्र उनियाल – धर्माधिकारी बद्रीनाथ

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page