फिर गूंजी गंगवार परिवार की गूंज , निर्विरोध बनी बीजेपी से जिला पंचायत अध्यक्ष

ख़बर शेयर करें

रुद्रपुर ऊधमसिंहनगर {GKM news विकास वर्मा }  प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव परिणामो के बाद अब प्रदेश के 12 जिलों में सत्ता धारी पार्टी बीजेपी और विपक्ष कांग्रेस कई सीटो में आमने सामने दिखाई दे रही है। लेकिन जनपद ऊधमसिंहनगर में गंगवार परिवार का दबदबा बरकरार है । ऊधम सिंह नगर जिले में जिला पंचायत सदस्य की 35 सीटे है। जिसमे से चुनाव में बीजेपी के 11 प्रत्यासियो ने जीत दर्ज की थी और कांग्रेस के 8 तो वही 16 प्रत्यासी निर्दलीय ने जीत दर्ज की थी। जिसके बाद बीजेपी द्वारा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद गंगवार की बहू रेनू गंगवार को जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर अपना प्रत्यासी घोषित किया था। आज रेनू गंगवार द्वारा अपना नामांकन पर्चा भरा गया। लेकिन रेनू के सामने किसी भी सदस्य द्वारा नामांकन ना करा कर उन्हें निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्शी सौप दी गई। हालांकि अभी ओपचारिक घोषणा होनी बाकी है। आपको बतादे की पिछले 15 सालो के तिलस्मी को कांग्रेस नही तोड़ पाई है।
 उत्तराखंड बनने के बाद सूबे में चौथी बार पंचायत चुनाव का बिगुल बजा था। मतदान के बाद परिणाम ओर अब ब्लाक प्रमुख ओर जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्शी के लिए खींचतान लगी हुई है। उधम सिंह नगर जिले में गंगवार परिवार को डगमगाने के लिए विपक्ष हिम्मत भी नही जुटा पाया। उत्तराखंड बनने के बाद उधमसिंहनगर जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर सुशीला गंगवार लगातार दो बार तो वही उसके बाद उनके पति ईश्वरी प्रसाद गंगवार और अब उनकी पुत्र बहु रेणु गंगवार का दबदबा रहा है। पिछले तीन चुनावो में जिला पंचायत की कुर्शी तक गंगवार परिवार ही पहुचा है। फिर वह चाहे 2003 में पहले पंचायत चुनाव हो या दूसरे या फिर तीसरे चुनाव हो , पाँच साल में गाँव गावो में पंचायत चुनाव का शोर शराबा तो रहता है लेकिन जिला पंचायत अध्यक्ष पर गंगवार परिवार का दबदबा। एक बार फिर बीजेपी ने गंगवार परिवार की बहू पर दांव खेला ओर निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्शी को झटक लिया । अब यह कहना गलत नही होगा कि सास ससुर के बाद गंगवार परिवार की राजनीतिक विरासत उनकी बहू रेणु के हाथों में होगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page