फर्ज़ी मोहरों और कागज़ात से लेते थे, बैक से लोन , पुलिस ने जाकर धरदबोचा, हुए गिरफ्तार..

ख़बर शेयर करें

काशीपुर (GKM news अज़हर मलिक ) जमीन के फर्जी कागजात तैयार कर बैंकों से लोन लेकर बैंको को चूना लगाने वाले गिरोह का कोतवाली काशीपुर पुलिस ने पर्दाफाश कर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से कई फर्जी दस्तावेज और मोहरे बरामद की, वहीं गिरोह के तीन सदस्य फरार बताए जा रहे हैं जिनकी गिरफ्तारी को ए एस पी ने टीम रवाना कर दी है।

कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए एएसपी राजेश भट्ट ने आज पत्रकार वार्ता में बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने गिरीताल रोड पर राजपाल सिंह उर्फ राजू कश्मीर सिंह निवासी रम्पुरा काजी केलाखेडा तथा गुरमीत सिंह उर्फ मित्ता पुत्र कश्मीर सिंह को धर दबोचा था उनके पास से 19 सरकारी मोहरें नौ आधार कार्ड समेत अनेक संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुये हैं। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपने जुर्म कुबूल करते हुए बताया कि वह और उनके तीन साथी जितेंद्र चौधरी पुत्र ओमपाल निवासी नहर रोड सुभाष नगर काशीपुर, राजेन्द्र उर्फ राजू पुत्र बरीत निवासी केलाखेडा तथा धर्मेंद्र उर्फ डी के पुत्र ध्यान सिंह निवासी जसपुर खुर्द काशीपुर बैंकों से फर्जी दस्तावेजों और नकली मोहरो के आधार पर लोन लेकर बैंको को चूना लगाते आ रहें हैं।

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट ने बताया कि गिरोह के दोनों सदस्य और फरार तीनों सदस्यों का पुराना अपराधिक रिकॉर्ड निकल कर सामने आया है जिसमें गिरफ्तार दोनों आरोपी केला खेड़ा थाने के हिस्ट्री हिस्ट्री शीटर भी रहे हैं फिलहाल दोनों आरोपियों को बड़ी हवेली जेल भेजा जा रहा है और जल्द ही फरार आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

बयान राजेश भट्ट/ ए एस पी काशीपुर

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page