प्रेमी जोड़े को जमकर पीटा..

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर काशीपुर (GKM news अज़हर मलिक रिपोर्ट ) काशीपुर में प्रेम प्रसंग के चलते युवती के परिजनों के द्वारा प्रेमी युवक और उसकी प्रेमिका को युवती के परिजनों ने जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। इतना ही नहीं युवती के परिजन राजकीय चिकित्सालय काशीपुर में भी आ धमके और युवती को अपने साथ जबरदस्ती वहां से ले जाने लगे लेकिन युवक पक्ष के लोगों के द्वारा विरोध करने पर और राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सा कर्मियों द्वारा विरोध करने पर वह वहां से रफूचक्कर होगा। वीओ- दरअसल काशीपुर के ग्राम बांसखेड़ा खुर्द में रहने वाले रोहित पुत्र मदनलाल का पड़ोस की ही रहने वाली नीतू पुत्री शीशपाल सिंह युवती से पिछले 3 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके चलते तड़के 3:00 बजे रोहित के घर आ धमकी। जिसके बाद नीतू के परिजनों को उसके रोहित के घर जाने की जैसे ही भनक लगी तो इससे गुस्साए नीतू के परिजन रोहित के घर पहुंच गए और नीतू को जबरदस्ती अपने साथ ले जाने लगे जिसका रोहित और उसके घर वालों ने विरोध किया तो नीतू के परिजनों ने रोहित को बुरी तरह से पीट कर घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल रोहित को काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जिसके बाद नीतू के परिजन काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय भी आ धमके और वहां से नीतू को अपने साथ जबरदस्ती घर ले जाने लगे आपसी खींचातानी होते देख मौके पर तैनात राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सा कर्मियों के द्वारा तथा युवक के परिजनों द्वारा इसका विरोध किया गया। जिसके चलते युवती नीतू के परिजन काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय से भी वापस बैरंग लौट गए। बाइट- नीतू,प्रेमिका बाइट- रोहित घायल प्रेमी बाइट : कुलदीप अधिकारी ………… एसओ, आईटीआई थाना

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page