प्राधिकरण सही जांच नही करेगा, तो करूंगा भूख हड़ताल…

ख़बर शेयर करें

नैनीताल रामनगर (GKM न्यूज़ मौं.उस्मान) रामनगर कांग्रेस के प्रदेश सचिव हेम चंद भट्ट प्रेस वार्ता में बताया की ढिकुली में बिना प्राधिकरण नक्सा पास किय बनाए जा रहे रिसोर्ट पर प्राधिकरण कोई कार्यवाही नहीं कर रहा हे | हेम चंद भट्ट ने रिसोर्ट स्वामी के खिलाफ भ्रष्टाचार की जाँच की मांग करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराइ की उन्होंने सी सी टीवी कैमरा उनके रिसार्ट के स्विमिंग पुल की और लगा रखा हे जो बिलकुल गलत हे |

उनका आरोप के की पुलिस ने बिना जाँच किए झूठा मुकदमा उन पर ही दर्ज कर दिया हे | हेम चंद भट्ट का कहना हे की पुलिस अगर सही जांच नहीं करती हे तो वह 29 नवम्बर को भूख हड़ताल पर बैठने के साथ रामनगर पहुंचने पर मुख्यमंत्री का घेराव भी करेंगे |
हेम चंद भट्ट (प्रदेश सचिव, कांग्रेस)

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page