दिवंगत राज्य आंदोलनकारी पांडेय के परिजनों से मिले हरीश रावत। पत्रकार की गिरफ्तारी को बताया दुर्भाग्यपूर्ण।

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार (GKM न्यूज़ रिज़वान अहमद ) पूर्व मुख्य मंत्री हरीश रावत हरिद्वार पहुंचे जहां उन्होंने दिव्यंगत राज्य आंदोलनकारी समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी पांडे के परिजनों से मुलाकात कर उनको सांत्वना दी और जेपी पांडे के नाम से हरिद्वार में मेमोरियम बनाने की मांग का समर्थन किया तो वही रुड़की नगर निगम चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया साथ ही उत्तराखंड सरकार द्वारा पत्रकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किए जाने पर राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि जो भी उत्तराखंड बीजेपी सरकार के खिलाफ आवाज उठाता है उसकी आवाज सरकार द्वारा बंद कर दी जाती है

उत्तराखंड राज्य बनाने के लिए अहम भूमिका निभाने वाले राज्य आंदोलनकारी समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय जेपी पांडे को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उनके घर पहुंच श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में सांत्वना दी हरीश रावत का कहना है कि स्वर्गीय जेपी पांडे राज्य आंदोलन के एक बड़े नेता थे और वह समाज के लिए एक समर्पित व्यक्ति थे गरीब लोगों के लिए जेपी पांडे हमेशा संघर्ष करते थे.

उनके चले जाने से समाज को बहुत बड़ी क्षति हुई है स्वर्गीय जेपी पांडे के नाम से हरिद्वार में मेमोरियम बनाने की मांग उठ रही है इसको लेकर हरीश रावत का कहना है कि जेपी पांडे ने हरिद्वार में राज्य आंदोलन का गूगल फूंका था और उत्तराखंड राज्य बन सका इसमें उनकी बहुत बड़ी भूमिका है इसलिए उनकी याद में मेमोरियम जरूर बनाया जाएगा

नगर निगम रुड़की चुनाव को लेकर हरीश रावत ने कोंग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को जीतना चाहिए क्योंकि जिस प्रकार की रुड़की नगर निगम सीट है वह कांग्रेस मतदाताओं की सीट है रुड़की नगर निगम से कांग्रेस का उम्मीदवार जीतना चाहिए और बहुत ही सरलता से जीतना चाहिए वही अपने द्वारा रुड़की नगर निगम में प्रचार ना किए जाने को लेकर हरीश रावत का कहना है कि मुझे हाईकमान ने पिथौरागढ़ की जिम्मेदारी दी थी और मैंने वहां के चुनाव में सात दिन चुनाव प्रचार किया है.

हाईकमान जिस भी नेता को जो जिम्मेदारी देता है उस नेता को वह जिम्मेदारी निभानी होती है मुझे हाईकमान ने पिथौरागढ़ की जिम्मेदारी दी और मैंने वहां पर अपनी जिम्मेदारी निभाई

वहीं पत्रकार पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किए जाने को लेकर हरीश रावत ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया हरीश रावत का कहना है कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि पत्रकार द्वारा उत्तराखंड सरकार के खिलाफ कुछ लिखने पर सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल में डाला जाएगा फिर तो हो गई निष्पक्ष पत्रकारिता जिन लोगों पर उत्तराखंड सरकार को मुकदमा करना चाहिए उनके ऊपर तो करते नहीं है मुझे लगता है जो भी आज सत्ता के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर रहा है उसको प्रताड़ना दी जा रही है और उसकी आवाज को दबाया जा रहा है

हरीश रावत में स्वर्गीय जेपी पांडे को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके उनके नाम से मेमोरियम बनाए जाने की मांग का समर्थन किया तो वही रुड़की नगर निगम चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया और साथ ही उत्तराखंड सरकार पर भी पत्रकारों की आवाजों को दबाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार के खिलाफ जो भी पत्रकार आवाज उठाएगा उसकी आवाज को उत्तराखंड सरकार दबाने का कार्य करेगी यह लोकतंत्र के लिए बिल्कुल भी सही नहीं है
बयान हरिश रावत पूर्व मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page