पार्षद विवाद गहराता देख कांग्रेस मेयर पति ने मुंडन करा कर जताया विरोध..
हरिद्वार नगर निगम में 60 पार्षदों का चुनाव हुआ इसमें से 33 बीजेपी के पार्षद जीत के आए कांग्रेस के 19 पार्षद 7 निर्दलीय और एक पार्षद बहुजन समाज पार्टी से हरिद्वार नगर निगम में कांग्रेस से मेयर है तो नगर निगम का बोर्ड बीजेपी का बना है अब कांग्रेस और निर्दलीय पार्षद बीजेपी की सदस्यता ले रहे हैं अभी तक कांग्रेस के दो पार्षद दो निर्दलीय और एक बहुजन समाज पार्टी का बीजेपी की सदस्यता ले चुका है लगातार पार्षद बीजेपी की सदस्यता ले रहे हैं कांग्रेस ने इन पार्षदों की सदस्यता लेने पर बीजेपी के मंत्री मदन कौशिक पर पार्षदों को डरा धमकाकर और पैसे का लालच देकर बीजेपी की सदस्यता दिलवाने का आरोप लगाया कांग्रेस मेयर अनीता शर्मा का कहना है कि हम सच्चाई के साथ है जो भी पार्षद बीजेपी में जा रहे हैं उनको हम रोक नहीं सकते हैं मैं अकेले ही महिला काम कर सकती हूं 15 साल से मुझे जनता पार्षद चुनती आई है और अब जनता के द्वारा ही मुझे मेयर बनाया गया है मेरे द्वारा जनता से किए गए वादे पर खरा उतरना चाहती हूं कांग्रेस के जो पार्षद बीजेपी में गए हैं उनको डरा धमका कर ले जाया जा रहा है और साथ ही उनको पैसों का भी प्रलोभन दिया जा रहा है हमारे पास पैसा नहीं है हम सिर्फ सम्मान करना जानते हैं बीजेपी आरोप लगाती है कि निगम में बहुत पैसा है और मेयर अनीता शर्मा उस पैसे की बंदरबांट कर रही है यह बहुत ही गलत बात है यह पैसा मंत्री जी खा रहे हैं और आरोप मुझ पर लगा रहे हैं मैं मंत्री जी से कहना चाहती हूं कि वह होश में आए क्या उनको अपनी हार बर्दाश्त नहीं हो रही है पूरे शहर में डेंगू हो रहा है उस तरफ मंत्री जी का ध्यान नहीं है अगर मैं काम नहीं कर रही हूं तो मंत्री जी खुद कार्य करवाएं कई बार मंत्री की मीटिंग लेने के बाद ही सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है और एक महिला को मंत्री जी द्वारा काम नहीं करने दिया जा रहा है 20 साल के कार्यकाल में मंत्री जी ने कुछ नहीं किया और हमारे 1 साल के कार्यकाल में हमारे ऊपर आरोप लगा रहे हैं कि मैंने निगम में बहुत बड़ा घोटाला कर दिया मंत्री को 2022 में खतरा लग रहा है एक महिला से कि कई विधायक की कुर्सी ना चली जाए बाइट अनीता शर्मा कांग्रेस मेयर हरिद्वार वही मेयर पति द्वारा आज सरकार और मंत्री को जगाने के लिए अपना मुंडन संस्कार कराया गया मेयर पति अशोक शर्मा का कहना है कि बीजेपी बार बार मेयर को परेशान कर रही है और जनता द्वारा दिए गए जनादेश का अपमान कर रही है कांग्रेस पार्टी से जितने भी जीते हुए सभासद है और निर्दलीय सभासद है उनको डरा धमका कर लालच देकर अपने पक्ष में करने में लगे हैं यह बहुत ही गलत नीति है हरिद्वार की जनता द्वारा दिए गए जनादेश को मंत्री द्वारा कुचला जा रहा है इसके विरोध में आज मैंने मुंडन संस्कार कराया है साथ ही डेंगू के प्रति सरकार की उदासीनता और लापरवाही है सरकार को जगाने के लिए ताकि सरकारी अस्पतालों में समय पर सुविधा उपलब्ध हो सके क्योंकि डेंगू की वजह से कई मौत हो चुकी है नगर निगम को मंत्री द्वारा ऐसा कर दिया गया है किस शहर को जगह-जगह खो दिया गया है मगर मेयर और अधिकारियों को कुछ पता ही नहीं हम मंत्री जी से आग्रह करते हैं कि नगर निगम को चलने दिया जाए आप जनादेश का सम्मान करिए नहीं तो आने वाले समय में जनता आपको सबक सिखाएगी और मैं मंत्री के खिलाफ नंगे पैर पैदल यात्रा भी निकालुगा बाइट अशोक शर्मा मेयर पति कांग्रेस द्वारा बीजेपी पर आरोप लगाने के बाद बीजेपी ने भी पलटवार किया हरिद्वार बीजेपी जिला महामंत्री विकास तिवारी का कहना है कि पार्षदों की खरीद-फरोख्त की बात तो तब होती जब कोई ऐसी बात सामने आती जितने भी पार्षद बीजेपी में ज्वाइन हुए हैं वह अपनी मर्जी से आए हैं नगर निगम हरिद्वार में मेयर द्वारा करोड़ों रुपए का घोटाला किया गया है जिसकी जांच की मांग हमारे पार्षद कर रहे हैं मेयर के ऊपर घोटाले के आरोप लगे हैं वह इस तरह से नौटंकी करके विशेष से भटका रहे हैं जनता ने उनको जो जनादेश दिया है उसका उन्हें सर झुका कर सम्मान करना चाहिए और नगर निगम के 60 वार्डों में कार्य करना चाहिए कई पार्षदों ने अपनी मर्जी से बीजेपी की सदस्यता ली है उसमें से कई पार्षद पहले भी बीजेपी के सदस्य रह चुके हैं बाइट विकास तिवारी जिला महामंत्री बीजेपी नगर निगम हरिद्वार इस समय राजनीति का अखाड़ा बना हुआ है और लगातार कांग्रेस और अन्य दलों के पार्षद बीजेपी की सदस्यता ले रहे हैं इसी को देखते हुए आज कांग्रेस में मेयर अनीता शर्मा ने बीजेपी और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक पर कई गंभीर आरोप लगाए तो वही मेरे पति ने अपना मुंडन संस्कार कर कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को घेरने का कार्य किया बीजेपी ने भी कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कॉन्ग्रेस और मेयर को ही कटघरे में खड़ा कर दिया अब देखना होगा हरिद्वार नगर निगम में मचे घमासान के बाद हरिद्वार की जनता को कितनी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है यह देखने वाली बात होगी
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]