पागल कौन , खुद करे फैसला. यही फैलाएगा क्या कोरोना देखे वीडियो।

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी {GKM news } लॉक डाऊन का आज दूसरा दिन. पुलिस अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद, लेकिन आज दो घटना कर्म का गवाह बना और सोच में पड़ गया। 
आखिर पागल कौन है।  किस्से होगा इंसानियत पर  खतरा। 
पहली घटना है नैनीताल रोड नैनीताल बैंक की ,  पुलिस अपनी  ड्यूटी दे रही है और वही पास में एक अर्द्ध विछिप्त व्यक्ति टहल रहा है।  लेकिन उसके चेहरे पर मास्क भी मौजूद है, जिससे जान पड़ता है उसमे भी  तक कोरोना के प्रति कुछ न कुछ जागरूकता जरूर है ,
अब हम दिखाएगे और बताएगे दूसरी घटना , स्थान है टी पि नगर चौराहा, पुलिस  भी मुस्तैद, तभी एक सज्जन बिना मास्क लगाए प्रकट होते है  और जब लॉक डाउन  में १० बजे के बाद बाहर निकलने की वजह पूछती है और वापस जाने को कहती है।  तो समझदार इंसान भिड़  जाते है पुलिस के कारिंदो से ,  बताते है की टट्टी लगी है अब क्या मोदी  बात करनी पड़ेगी टट्टी करने के लिए , अब इससे आगे क्या लिखू  , इसके आगे आप खुद देखे इन इंसानियत के दुश्मन का वीडियो और अगर कोई इन्हे पहचानता हो ,तो समझा सके तो समझा दे , पुलिस तो अपने विन्रम व्यवहार से  समझा न स्की . काश पुलिस इन सज्जन को समझावन  राम से समझा सकती थी, पर किन्ही वजहों से समझा न स्की .  

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page