पहाड़ से पिंकी आई थी दो जून की रोजी रोटी कमाने, मिली मौत |

ख़बर शेयर करें


काशीपुर[GKM news अज़हर मालिक ] में एक दिल दहलाने वाला हादसा सामने आया। गिरीताल क्षेत्र में स्थित द मोबाइल वर्कशॉप नाम से एक दुकान संचालित थी सेल्स गर्ल्स के रूप में काम कर रही पिंकी रावत को दुकान के अंदर ही दिन दहाड़े मौत के घाट उतार दिया। जिसे गिरीताल क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है और लोगों में देखने को मिल रहा है
वीओ 1:- अपनी जरूरतों को पूरा करने जिला पौड़ी गढ़वाल से पलायन करके जिला उधम सिंह नगर के काशीपुर में जॉब करने आई पिंकी रावत को अज्ञात व्यक्ति द्वारा मौत के घाट उतार दिया सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और तत्काल टीमें गठित कर के आसपास जांच करनी शुरू कर दी। पुलिस के द्वारा दुकान संचालक की पूछताछ में बताया गया की दुकान से 11 फोन भी गायब है फिलहाल प्रथम दिष्टि मामला लूट का नजर आ रहा है। सही पता तो कातिल के पकड़े जाने पर ही लगेगा कि दिनदहाड़े लूट को अंजाम दिया गया या फिर किसी षड्यंत्र के तहत लड़की को मौत के घाट उतारा गया। फिलहाल ना तो मोबाइल की दुकान पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था और ना ही मौके पर दुकान संचालक था।

बाइट :- मनीष चावला ………दुकान स्वामीबाइट :- जगदीश चंद्र ………..एएसपी काशीपुर

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page