पहले धर्मपत्नी का किया कत्ल , फिर खुद करली ख़ुदकुशी।

ख़बर शेयर करें

रुद्रपुर { GKM  news  विकास वर्मा  }  में रम्पुरा चौकी क्षेत्र के रेशमवाडी में पति द्वारा पत्नी की हत्या का मामला सामने आया है। जिसके बाद आरोपी पति ने खुद को भी फांसी लगा ली है। घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। कुछ दिन पहले पति पत्नी के बीच विवाद हो गया था। जिसके बाद पति ने पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी और खुद भी आत्म हत्याकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। 
 जानकारी के अमित राणा मूलरूप से उत्तरप्रदेश के बरेली जिले का रहने वाला है उसकी 6 वर्ष पूर्व रुद्रपुर स्थित दूधिया नगर निवासी डोली उर्फ रितु से शादी हुई थी। पिछले 6 महीने से अमित अपनी पत्नी डोली के साथ रुद्रपुर की रेशमबाड़ी में किराये के मकान में रहकर सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था। बताया जा रहा है कि करीब दो दिन पहले उसकी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद उसने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। डोली के शव को देख कर अंदाज लगाया जा रहा है कि अमित ने डोली की हत्या 3 तीन पहले कर दी है और इसके बाद वह शुक्रवार को ड्यूटी भी गया। शनिवार सुबह से वह कमरे में ही रहा था। जब देर रात तक वह कमरे से बाहर नही निकला तो मकान मालिक को शक हुआ। जिसके बाद मकान के मालिक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर रम्पुरा चौकी इंचार्ज पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। साथ ही कमरे का दरवाजा तोड़ कर अंदर दाखिल हुए। जहां पर अमित फंदे से लटका हुआ था और उसकी पत्नी डॉली का शव पास ही में पड़े बैड के नीचे पड़ा था। इस दौरान मृतक के पास से पुलिस को सुसाइड नोट भी बरामद हुआ। जिसमे अमित ने अपनी पत्नी डोली की हत्या करने की बात लिखी है अब ये पुलिस की जांच में पता चलेगा कि आखिर डोली की हत्या क्यो की गई है। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये है।
बयान – मृतका डोली के मामा
वही मामले में ऊधम सिंह नगर जिले के एसपी क्राइम प्रमोद कुमार ने बताया कि रेशमबाड़ी क्षेत्र में पति पत्नी की लाश बंद कमरे से बरामद हुई है। जिसमे महिला के सिर और गले में गंभीर चोट के निशान है और युवक का शव को पंखे के कुंड से लटका मिला है। दोनों के शवों का पोस्टमार्डम कराया जा रहा है। और जांच की जा रही है।
बयान – प्रमोद कुमार — एसपी क्राइम, ऊधमसिंहनगर

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page