पर्वतीय समाज में उबाल ,पिंकी की मौत पर विधायक को सुनाई खरी खरी, विधायक बोले पंजाबी पहाड़ी मत करो |

ख़बर शेयर करें


काशीपुर [GKM newsअज़हर मालिक  ] कल दिनदहाड़े पिंकी के कत्ल के बाद आज काशीपुर का आवाम पिंकी के परिजनों के आसुओ को नहीं देख स्का,२४ घंटे बीत  जाने के बाद भी कातिलों की गिरफ्तारी तो दूर अभी सुरागगशी भी नहीं कर  पाई है जालिम कातिलों की,और आवाम के अंदर खुलता हुआ गुस्सा फुट ही पड़ा,हुस्सै लोगो ने nh जाम कर चीमा चौराहे पर धरना प्रदर्शन करने लगे,इसी बिच उनका दुःख दर्द साझा करने पहुंचे स्थानीय विधायक हरभजन सिंह चीमा को भी आमजन के गुस्से से दो चार होना पड़ा, आक्रोशित जनता चीमा को सुनने को तैयार न थी,   आखिर विधायक जी को भी कहना पड़ा की पंजाबी पहाड़ी न करो| 
गौरतलब है की कल काशपुर में धुमाकोट से काशीपुर आ कर मोबाइल शाप में काम करने वाली पिंकी का दिनदहाड़े कत्ल क्र दिया था,प्रशाशन का कहना है 48 घंटे के भीतर अपराधी कानून  शिकंजे में होंगे  

– पिंकी की मौत के बाद शहर के लोगों में खासा आक्रोश।
– कातिलों की जल्द गिरफ्तारी को लेकर किया राष्ट्रीय राजमार्ग 121 जाम।
– चीमा चौराहे पर आक्रोशित लोगों ने किया धरना प्रदर्शन।
– प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन ओर स्थानीय विधायक के खिलाफ लगाए हाय हाय के नारे।
– पिंकी की मौत पर सहानुभूति दिखाना शहर की मेयर और विधायक को पड़ा भारी।
– कल दोपहर मोबाइल की दुकान में दिन दहाड़े हुई थी पिकी की हत्या।
– एसडीएम ने दिया 48 घंटे के अंदर हत्यारो की गिरफ्तारी का आश्वासन।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page