पन्त नगर को बड़ी सौगात देने जा रहा है, एयर इंडिया- पन्त नगर से देहरादून के लिए सीधी उड़ान

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर पन्त नगर (GKM news विकास वर्मा रिपोर्ट )

पंतनगर एयरपोर्ट से देहरादून के लिये डारेक्ट हवाई सेवा सुरु होने जा रही है। 1 अक्टूबर से एयर इंडिया रोजाना इस फ्लाईट को चलाने जा रहा है। अब कुमाऊ के लोगो को सूबे की राजधानी देहरादून जाने के लिए हवाई सेवा का लुफ्त उठा सकते है। यही नहीं देहरादून डारेक्ट फ्लाइट होने से राजस्थान और मुंबई के लिए भी कनेक्टविटी बढ़ गयी है। अब पन्तनगर से देहरादून के लिए औसतन एक हजार रुपये में पहुच सकेंगे। यही नही पन्तनगर जयपुर के लिए ढाई से तीन जबकि पन्तनगर से मुंबई के लिए साढ़े तीन से चार हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे ।
वीओ- सूबे की राजधानी से अब पन्तनगर एयरपोर्ट डारेक्ट कनेक्ट होने जा रहा है । एयर इंडिया अब रोजाना देहरादून पन्तनगर उडान योजना के तहत नई फ्लाइट सुरु करने जा रहा है। 1 अक्टूबर से एयर इंडिया 72 सीटर फ्लाईट सुरु करेगा । जिसकी समय सारणी पन्तनगर एयरपोर्ट को मिल चुकी है। समय सारणी के अनुसार देहरादून से एयर इंडिया की फ्लाइट सुबह 7 बज कर 45 मिंट में उड़ान पन्तनगर एयरपोर्ट को भरेगी जो कि 8 बजकर 35 मिंट में पन्तनगर एयरपोर्ट में पहुंचेगी। 9 बज कर 50 मिनट में पन्तनगर से देहरादून के लिए रवाना होगी जो कि 11 बज कर 20 मिंट में देहरादून एयरपोर्ट पहुंचेगी जिसके बाद यही फ्लाइट दिल्ली के लिए रवाना होगी।
पंतनगर एयरपोर्ट निर्देशक एसके सिंह ने बताया कि पन्तनगर देहरादून के बीच औसतन किराया लगभग एक हजार रुपये का रहेगा । उन्होंने बताया कि अब इस फ्लाइट के संचालन के बाद कुमाऊ क्षेत्र के लोगो को हवाई सेवा की बेहतर कनेक्टविटी मिलने जा रही है। 
बाइट- एसके सिंह — एयरपोर्ट निर्देशक, पंतनगर

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page